Air India Flight Bomb Threat: मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहा एयर इंडिया के विमान को बम की धमकी, तलाशी जारी
मुंबई । मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाले एयर इंडिया के विमान में बम की धमकी के चलते सोमवार सुबह दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया। विमान की दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई गई है। सभी यात्री फिलहाल सुरक्षित हैं। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां विमान की चेकिंग कर रही हैं।
दिल्ली पुलिस की ओर से सोमवार को दी गई जानकारी के अनुसार, मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को फ्लाइट में बम की धमकी के मद्देनजर दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया। विमान फिलहाल आईजीआई एयरपोर्ट पर खड़ा है और उसमें सवार सभी यात्रियों और चालक दल सुरक्षित नीचे उतार दिया गया है।
अफवाह फैलाने से रोकने में सहयोग की अपील की
पुलिस ने कहा कि यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने सभी यात्रियों से किसी भी प्रकार की अपुष्ट जानकारी को फैलाने से रोकने में सहयोग की अपील की है।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा, ”14 अक्टूबर को मुंबई से JFK के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI119 को एक विशेष सुरक्षा अलर्ट मिला और सरकार की सुरक्षा नियामक समिति के निर्देश पर इसे दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया। सभी यात्री उतर चुके हैं और दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल पर हैं।”
विमान की हाईड्रॉलिक सिस्टम में आई थी खराबी
गौरतलब है कि, बीते 11 अक्टूबर को तिरुचिरापल्ली से शारजाह जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के जिस विमान ‘एएक्सबी’ 613 में हाइड्रॉलिक सिस्टम में खराबी आ गई थी। विमान में 141 लोग सवार थे। भाषा के अनुसार, शाम करीब 5:30 बजे तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ देर बाद विमान के हाइड्रॉलिक सिस्टम (लैंडिंग में इस्तेमाल ब्रेक, लैंडिंग गियर सहित अन्य उपकरणों को नियंत्रित करने वाली सिस्टम) में खराबी आ गई थी, जिसे चलते विमान लैंडिंग से पहले करीब ढाई घंटे तक हवा में ही चक्कर काटता रहा था। 6:05 मिनट पर पूर्ण इमरजेंसी घोषित किए जाने के बाद एयरपोर्ट और इमरजेंसी टीम ने तेजी से और प्रभावी ढंग से काम शुरू कर दिया। रात 8:15 बजे विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।