कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ और किसान उसकी आत्माः केंद्रीय मंत्री चौहान

0

– केंद्रीय कृषि मंत्री ने भैरूंदा में 111 करोड़ से अधिक के 34 विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

सीहोर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan) रविवार को इछावर एवं भैरूंदा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही इछावर, लाड़कुई एवं भैरूंदा में आयोजित किसान तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने भैरूंदा में आयोजित कार्यक्रम में 111 करोड़ 97 लाख 85 हजार लागत के 34 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में विकसित भारत का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ (Agriculture, backbone Indian economy) है, और किसान उसकी आत्मा है। किसान कल्याण विभाग और ग्रामीण विकास विभाग निरंतर कार्य कर रहे हैं ताकि किसानों की तकदीर बदल सके।

केन्द्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि ग्रामों में गरीबी मुक्त अभियान चलाया जाएगा। कृषि में उत्पादन बढ़ाने के लिए नई किस्मों के बीज विकसित किए जा रहे हैं। उत्पादन बढ़ाना है और उत्पादन की लागत घटाना है। कृषि का विविधीकरण करना है। उन्होंने कहा कि शहरों के साथ ही अब ग्रामों में भी स्ट्रीट वेंडर योजना चालू की जाएगी। गरीबों के लिए 02 करोड़ मकान और बनाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए सीएम राईज स्कूलों एवं स्कूल बसें चलाई जा रही हैं। सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। स्व-सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार निरंतर कार्य रही है। महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना भी चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आवहन किया है कि 03 करोड़ लखपति दीदी बनाना है। इस अवसर पर उन्होंने बहनों से संवाद किया और लाड़ली बहनों से राखी भी बंधवाई।

कार्यक्रम में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत, मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजाति वित्त विकास निगम की अध्यक्ष निर्मला बारेला, गुरु प्रसाद शर्मा, रघुनाथ सिंह भाटी, जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय, नगर परिषद अध्यक्ष मारूति शिशिर, जनपद अध्यक्ष मंजू अवध पटेल एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

भैरूंदा में चौहान ने सीएम राईज स्कूल की बसों का किया लोकार्पण, बच्चों से किया संवाद
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को भैरूंदा में आयोजित सीएम राईज स्कूल के बच्चों से संवाद कार्यक्रम में सीएम राईज स्कूल की बसों का लोकार्पण किया। उन्होंने भैरूंदा के सीएम राईज स्कूल के बच्चों से संवाद भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे के मस्तिष्क में एक असाधारण क्षमता होती हैं, यदि वह लगातार अभ्यास से अपनी इस क्षमता का उपयोग करना सीख ले तो वह देश एवं प्रदेश के विकास में एक अभूतपूर्व योगदान दे सकते हैं। उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि हम किसी कार्य का जितना अभ्यास करते हैं, हम उस कार्य में उतने ही निपुण होते जाते हैं।

उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य होते हैं। हमारे देश का विकास हमारे विद्यार्थियों पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विद्यार्थियों की अच्छी शिक्षा के लिए सीएम राईज स्कूल चलाए जा रहे हैं, ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके और आगे चलकर वह देश के विकास में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि यदि हम किसी कार्य को दृढ़ संकल्‍प लेकर करते हैं तो वह अवश्य ही पूरा होता है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *