दिल्ली में एक मंच: नेहरू के बाद मोदी को ही मिल रहा यह मौका
-
Sharad Pawar और Narendra Modi! दिल्ली में एक मंच पर
98वां अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन (Akhil Bharatiya Marathi Sahitya Sammelan) 21 फरवरी 2025 से दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में तीन दिनों के लिए आयोजित होगा। यह सम्मेलन 71 वर्षों के बाद राष्ट्रीय राजधानी में वापस आ रहा है। पिछली बार यह अक्टूबर 1954 में दिल्ली में हुआ था, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया था। अब, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे और इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि होंगे।
जब एक मंच पर होंगे पवार और PM मोदी
इस सम्मेलन में कई राजनीतिक आयाम भी शामिल हैं। शरद पवार, जो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार (NCP-SP) के प्रमुख हैं और महाराष्ट्र में विपक्षी महाविकास आघाडी (MVA) का हिस्सा हैं, और नरेंद्र मोदी, जो सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शीर्ष नेता हैं, एक मंच पर होंगे। हालांकि BJP और NCP आम तौर पर विरोधी खेमों में रहे हैं।
At around 4:30 PM this evening, PM @narendramodi will inaugurate the 98th Akhil Bharatiya Marathi Sahitya Sammelan in New Delhi. The programme celebrates Marathi literature's timeless relevance and explores its role in contemporary discourse. https://t.co/eAjYt2qM5P
— PMO India (@PMOIndia) February 21, 2025
पहली बार 1878 में आयोजित हुआ था सम्मेलन
लगभग 2,700 लोग इस सम्मेलन में शामिल होंगे, जिनमें 1,500 कवि, लेखक और विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियाँ होंगी। आयोजकों के अनुसार, करीब 100 पुस्तकों को फिर से जारी किया जाएगा। यह सम्मेलन मराठी को अक्टूबर 2024 में शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिलने के बाद पहला आयोजन है।