आदित्य ठाकरे का तंज, मुंबई पुलिस पर आई गड्ढों को पाटने की नौबत…

0

मुंबई (Mumbai) शहर में हर तरफ गड्ढों का साम्राज्य दिखाई दे रहा है। ऐसे समय में सड़कों के कामों और मरम्मत का ठेका लेनेवाले घातियों के ठेकेदार मित्र कहां चले गए हैं? राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखने की जिम्मेदारी पुलिसवालों पर होती है। लेकिन आज ऐसी नौबत आ गई है कि पुलिसवालों को सड़कों पर मौजूद गड्ढों को पाटना पड़ रहा है। यह गंभीर बात है। इससे पहले शहर ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य में ऐसा कभी नहीं हुआ था। किसी भी सरकार ने पुलिसवालों को ऐसे कामों में शामिल नहीं किया था।

इस तरह का जोरदार हमला शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स के आधिकारिक अकाउंट के जरिए घाती सरकार पर किया। उल्लेखनीय है कि मुंबई समेत पूरे राज्य में तीन दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। इस बारिश की सबसे ज्यादा मार कोकण और मुंबई पर पड़ी है। साथ ही इस बारिश के कारण कई महामार्गों पर गड्ढों का साम्राज्य हो गया है। घाती सरकार ने अपने ठेकेदार मित्रों को सड़क कार्य के टेंडर बांटे थे। इसलिए मुंबई की सभी सड़कें खोदी गई थीं।

शहर के सड़क घोटाले को लेकर आदित्य ठाकरे ने आवाज उठाई थी। एक बार फिर उन्होंने सड़कों की दुरावस्था का खुलासा करते हुए घाती सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स के अपने आधिकारिक अकाउंट से वीडियो के साथ एक पोस्ट साझा किया है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह मुंबई पुलिस शहर के गड्ढों को पाटने का काम कर रही है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *