राजस्थान में कार्रवाई, पीएम मोदी को धमकी देने के मामले में दो संदिग्‍ध हिरासत में

0

जयपुर। पीएम नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया पर धमकी देने के मामले में देश की सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट हो गई है। इस मामले का कनेक्शन राजस्थान से आने के बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम डीग जिले में पहुंची, जहां दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। हालांकि इन युवकों से कोई खास जानकारी नहीं मिली, लेकिन बाद में पहाड़ी थाना पुलिस ने वांछित दोनों युवकों को साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार कर लिया। इधर, आईबी की कार्रवाई से डीग जिले में हड़कंप मच गया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पीएम नरेंद्र मोदी को मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले में इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम भरतपुर रेंज के डीग जिले में पहुंची, जहां अचानक दबिश देकर दो युवक राहुल और साकिर को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर मिली धमकी में दोनों युवकों के मोबाइल नम्बर का कनेक्शन भी इसमें सामने आया है। इस दौरान पुलिस थाने में इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम ने युवको से विस्तृत पूछताछ की।

इस दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम ने पुलिस थाने में राहुल और साकिर को हिरासत में लेकर पीएम मोदी को धमकी देने वाले मामले को लेकर पूछताछ की। इस पूछताछ में कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है। इसके बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम जयपुर आ गई। वहीं पहाड़ी थाना पुलिस ने दोनों युवकों को साइबर ठगी के मामले में वांछित होने के कारण गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों यवकों से 13 फर्जी सिम बरामद की है। इसके अलावा दोनों बदमाश सोशल मीडिया पर हथियार बेचने का विज्ञापन डालकर लोगों को फंसा रहे थे।

The post राजस्थान में कार्रवाई, पीएम मोदी को धमकी देने के मामले में दो संदिग्‍ध हिरासत में appeared first on aajkhabar.in.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *