Only 4 Days you have: आधार कार्ड से जुड़े फटाफट निपटा लें ये काम

0

Free Aadhaar Update: भारतीय नागरिकों के लिए आधार कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेज है। वर्तमान में आधार कार्ड के बिना कोई भी काम नहीं हो सकता, चाहे बच्चे का स्कूल में दाखिला करना, बैंक खाता खुलाना या किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने। अपने आधार को हमेशा अपडेट करना चाहिए। ऐसा नहीं करते है तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आपको भी अपने आधार कार्ड में कुछ अपडेट करना है तो आपके लिए एक अच्छा मौका है। अगले चार दिनों तक आप आधार में कुछ भी अपडेट कर सकते हैं, वो भी बिल्कुल ​फ्री। इसके बाद आपको इसके लिए पैसे देंगे पड़ेंगे।

फ्री अपडेट: 14 दिसंबर तक

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया या UIDAI ने बीते दिनों आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने की डेडलाइन बढ़ा दी थी। कोई भी अपने आधार कार्ड में 14 दिसंबर, 2024 तक अपडेट कर सकते है। अगले चार दिनों तक यादी 14 दिसंबर तक कोई भी ​फ्री में आधार को अपडेट कर सकता है। इसके बाद आपको निर्धारित शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।

बेहतरीन मौका: इन लोगों के लिए

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कहा था कि 10 साल पहले बनाए गए आधार को अपडेट करना चाहिए। उन लोगों के​ लिए फ्री में अपडेट करना अच्छा मौका है। बीते कुछ महीनों से फ्री अपडेट की डेडलाइन को कई बार बढ़ाया जा चुका है। माना जा रहा है कि अब इसको नहीं बढ़ाया जाएगा। 14 दिसंबर तक ये काम बिल्कुल फ्री में कराने की सुविधा दी गई है।

ऐसे करें: आधार कार्ड को घर बैठे अपडेट

: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर लॉग इन करें।
: होमपेज पर माई आधार पोर्टल (My Aadhaar Portal) पर क्लिक करें।
: इसके बाद अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP दर्ज कर लॉगइन करें।
: अब आपको अपनी डिटेल चेक करें। अगर ये सही है, तो सही वाले बॉक्‍स पर टिक करना।
: डेमोग्राफिक जानकारी गलत मिलने पर ड्रॉप-डाउन मेनू से पहचान दस्‍तावेज सेलेक्‍ट करना है।
: फिर डॉक्‍यूमेंट अपलोड करें। यह दस्‍तावेज जेपीईजी, पीएनजी और पीडीएफ के रूप में अपलोड कर सकते है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *