पांच दिनों में 627 पाकिस्तानियों ने छोड़ा भारत, एक वृद्धा बोली- गोली मार दो लेकिन…

0

नई दिल्ली। पहलगाम में आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) के बाद भारत से पाकिस्तानियों को तुरंत वापस जाने का आदेश दे दिया गया था। आंकड़ों के मुताबिक अटारी-वाघा बॉर्डर (Attari-Wagah Border) से बीते 5 दिनों में ही कम से कम 627 पाकिस्तानी भारत छोड़ (627 Pakistanis left India) चुके हैं। इनमें 9 डिप्लौमैट और अधिकारी भी शामिल हैं। बता दें कि सरकार ने शॉर्ट टर्म वीजा होल्डर्स की 12 कैटिगरी के लोगों को तत्काल पाकिस्तान लौटने का आदेश जारी किया था। रविवार को ही सरकार की तरफ से दी गई समय सीमा खत्म हो गई है।

भारत छोड़ते समय कई पाकिस्तानी भावुक हो गए। बालासोर जिले में चार साल की उम्र से रहने वाली 72 साल की रजिया सुल्ताना ने कहा, हमने कुछ गलत किया है तो गोली मार दो लेकिन देश से निकालकर ना फेंको। रजिया सुल्ताना को भी देश छोड़ने का नोटिस मिला है। रजिया किडनी की समस्या से जूझ रही हैं और 10 मई को भुवनेश्वर में उनका मेडिकल अपॉइनमेंट भी है। उनके परिवार ने सरकार से राहत देने की अपील की है।

गुजरावालां के सोनी मसीह से शादी करने वाली मारिया को भी देश छोड़ने का आदेश दे दिया गया है। बीते साल ही उन दोनों की शादी हुई है और मारिया प्रेग्नेंट हैं। उन्हें अब तक लॉन्ग टर्म वीजा नहीं मिला था। मारिया ने कहा, मैं किसी भी कीमत पर अपने पति को छोड़ना नहीं चाहती।

पाकिस्तान से भी 756 लोग बॉर्डर के रास्ते वापस आए हैं। इनमें 14 डिप्लोमैट और अधिकारी भी शामिल हैं। पहलगाम में आतंकी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरियों के लिए भारत छोड़ो नोटिस जारी कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तानी अटारी-वाघा बॉर्डर से भी बड़ी संख्या में वापस जाने लगे। रविवार को भी कम से कम 237 लोगों ने बॉर्डर क्रॉस किया। इनमें 115 लोग पाकिस्तान से भारत वापस आने वाले भी थे।

गुरुवार को 115 भारतीयों ने पाकिस्तान छोड़ दिया वहीं 28 पाकिस्तानी अपने देश लौटे। 25 अप्रैल को 287 पाकिस्तानी और 191 भारतीय अपने घरों को लौटे। शनिवार को 75 पाकिस्तानियों ने बॉर्डर क्रॉस किया। SAARC वीजा पर भारत में रहने वालों को वापस जाने के लिए 26 अप्रैल तक का समय दिया गया था। वहीं जिन लोगों के पास मेडिकल वीजा था उन्हें 29 अप्रैल तक का समय दिया गया।

रविवार को वीजा ऑन अराइवल, बिजनस, फिल्म, जर्नलिस्ट, ट्रांजिट, कॉन्फ्रेंस, माउंटेनियरिंग, स्टूडेंट, विजिटर, ग्रुप टूरिस्ट, तीर्थयात्री कैटिगरी के वीजा वालों के लिए भी देश छोड़ने की समय सीमा खत्म हो गई है। सेना, नौसेना और पाकिस्तानी हाई कमीशन में वायुसेना का सलाहकारों को देश छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *