एक हफ्ते में 21 विमानों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सरकार क्‍यों नहीं ले रही ऐक्शन?

0

नई दिल्‍ली । घरेलू उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। शनिवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट IX-196 को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। यह विमान 189 यात्रियों को लेकर दुबई से जयपुर जा रहा था। जयपुर एयरपोर्ट पुलिस के एसएचओ संदीप बसेरा के मुताबिक रविवार को देर रात 12 बजकर 45 मिनट पर ईमेल के जरिए यह धमकी दी गई। इसके बाद एक बजकर 20 मिनट पर विमान जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। यहां पर सुरक्षा बलों से विमान की अच्छे से तलाशी ली और इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। शनिवार को छठवां दिन था जब यह सिलसिला जारी रहा। अब तक करीब 21 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इन धमकियों को लेकर सरकार भी ऐक्शन में है।

धमकी देने वाले दस सोशल मीडिया हैंडल्स को ब्लॉक किया

रिपोर्ट्स के मुताबिक अधिकारियों ने धमकी देने वाले दस सोशल मीडिया हैंडल्स को ब्लॉक कर दिया है। बता दें कि शुक्रवार को लंदन जाने वाली विस्तारा फ्लाइट को धमकी मिलने के बाद फ्रैंकफर्ट डायवर्ट कर दिया गया था। एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि फ्लाइट फ्रैंकफर्ट में सुरक्षित ढंग से लैंड कर चुकी है। इससे पहले बुधवार यानी 16 अक्टूबर को कुल सात, इंडिगो के चार, स्पाइसजेट के दो और अकासा एयर के एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली। वहीं, मंगलवार यानी 15 अक्टूबर को नौ और उससे पहले सोमवार यानी 14 अक्टूबर को तीन विमानों को ऐसी ही धमकी मिल चुकी है।

इंडिगो के तीन विमानों को भी ऐसी ही धमकी मिली

इंडिगो के तीन विमानों को भी ऐसी ही धमकी मिली है। इनमें से एक रियाध-मुंबई फ्लाइट 6ई 74 है, जिसे मस्कट की तरफ डायवर्ट कर दिया गया। एक अन्य फ्लाइट 6ई 1011, जो मुंबई से सिंगापुर जा रही थी, अलर्ट के बाद सिंगापुर में लैंड कराया गया। वहीं, चेन्नई से लखनऊ जा रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई 515 को भी सुरक्षा से जुड़ा अलर्ट जारी हुआ था। लखनऊ में विमान की लैंडिंग के बाद इसे सबसे अलग खड़ा कर दिया गया था।

धमकी मिलने के बाद अहमदाबाद डायवर्ट

मंगलवार को भी दिल्ली से मुंबई जा रहा एक विमान धमकी मिलने के बाद अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया। इसी तरह दिल्ली से बेंगलुरु जा रहा अकासा एयरलाइन का एक विमान बुधवार को धमकी के बाद वापस दिल्ली लौट गया। इस विमान में कुल 174 लोग सवार थे। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने भी बताया कि एयरलाइन के एक्स हैंडल पर एक डायरेक्ट मैसेज मिला था। इसमें लेह-दिल्ली और दरभंगा-मुंबई फ्लाइट को लेकर धमकी मिली थी। इससे पहले 15 अक्टूबर को दिल्ली से हांगकांग जा रहे विस्तारा फ्लाइट यूके 161 को सोशल मीडिया के जरिए धमकी दी गई। यह फ्लाइट बुधवार को हांगकांग में सुरक्षित ढंग से लैंड हुई।

जांचकर्ताओं ने कुछ जानकारी एकत्र की, कार्रवाई करेंगे

विमानों को लगातार मिल रही धमकियों का सवाल संसदीय कमेटी के सामने भी उठाया गया है। नागरिक उड्डयन सचिव वुमलुनमांग वुलनाम ने जद (यू) सांसद संजय झा की अध्यक्षता वाली परिवहन, पर्यटन और संस्कृति पर स्थायी समिति की बैठक में सुझाव दिया कि जांचकर्ताओं ने कुछ जानकारी एकत्र की है और कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इस तरह के फर्जी संदेशों के कुछ अन्य मामलों पर भी काम कर रहे हैं। सूत्रों ने हालांकि कहा कि मामले में चल रही जांच के कारण सूचना की संवेदनशीलता का हवाला देते हुए उन्होंने अधिक जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *