MP Budget: इस बार का बजट क्यूआर कोड वाला
-
बजट सत्र : कोड स्केन कर पढ़ सकेंगे बजट
-
सीएम बोले- विधानसभा में सभी प्रश्नों के जवाब दिए जाएं
मध्य प्रदेश का वर्ष 2025-26 का बजट आम जनता क्यूआर कोड स्कैल कर पढ़ सकेगी। पहली बार वित्त विभाग को वेबसाइट पर क्यूआर कोड उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, सीएम डॉ. मोहन यादव ने बजट की तैयारियों की बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च सोमवार से शुरू हो रहा है। इसकी तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) में बैठक कर समीक्षा की।
इस दौरान मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रश्नों और ध्यानाकर्षण प्रस्ताव आदि के जवाब तथ्यात्मक और तर्कपूर्ण ढंग से दिए जाएं। उन्होंने लंबित शून्यकाल, अपूर्ण उत्तर, आश्वासन और लोक लेखा समिति की सिफारिशें के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
क्यूआर कोड से मिलेगी बजट को डिजिटल कॉपी : वित्त विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस बार आम जनता के लिए बजट डिजिटल फार्मेट में क्यूआर कोड़ स्कैन करने की भी सुविधा रहेगी। सरकार के सभी विभागों को वेबसाइट पर यह क्यूआर आरकोड उपलब्ध कराया जाएगा। बजट भाषण ख़त्म होने के बाद यह उपलब्ध होगा। इसमें बजट की मुख्य घोषणा, जानकारी आम जनता पढ़ सकेगी। जानकारी के
अनुसार पहली बार क्यूआर कोड़ से बजट की कॉपी पढ़ने के लिए उपलब्ध कराई जा रही है।
12 मार्च को पेश होगा बजट
बता दें, मोहन यादव सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट 12 मार्च को विधानसभा में पेश करेगी। इस बार का बजट चार लाख करोड़ रुपये से अधिक का होने का अनुमान है। बजट सत्र में सरकार उज्जैन में 2028 में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ के लिए विशेष प्रावधान कर सकती है। विधानसभा का सत्र 10 मार्च से शुरू होगा। इसमें पहले दिन राज्यपाल मंगूभाई पटेल का अभिभाषण होगा। 11 मार्च को राज्य सरकार आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करेगी। 12 मार्च को बिल मंत्री और उप मुख्यमंत्री जगदोश देवड़ा बजट पेश करेंगे।
ऑनलाइन प्रश्न पूछने में विधायकों की रुचि
विधानसभा के बजट सत्र के लिए विधानसभा सचियालय को 2,939 प्रश्न मिले हैं। इसमें 1,785 सवाल ऑनलाइन हैं और 1,154 सकल ऑफ लाइन हैं। इसमें 1,448 तारांकित प्रश्न और 1,491 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं। 15 दिवसीय सत्र में नौ बैठकें होंगी, इस सत्र में पांच विधेयक प्रस्तुत होने की संभावना है।