शेयर बाजार ने लगाई रिकॉर्ड छलांग और फिर हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 106 अंक गिरा, निफ्टी 24800 से फिसला

0

नई दिल्ली। सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स खुलकर रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर पहुंच गया। सेंसेक्स और निफ्टी ने भी शुरुआती छलांग लगाई। इसके बाद धड़ाम हो गए, लाल निशान पर कारोबार करने लगे। इस दौरान एनर्जी और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में गिरावट आई। सुबह सेंसेक्स 146 अंकों या 0.18% की गिरावट के साथ 81,198 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी, 59 अंक या 0.24% फिसलकर 24741 पर पहुंच गया।

बजट से पहले स्टॉक मार्केट में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को भी बाजार के दोनों सूचकांक ने ऑल-टाइम हाई पर शुरुआत की, हालांकि बाजार खुलने के तुरंत बाद सेंसेक्स सीमित दायरे में पहुंच गया। कंपनियों द्वारा जारी तिमाही नतीजों का असर शेयर मार्केट पर पड़ रहा है। विदेशी निवेशकों की नजर आगामी बजट पर बनी हुई है।

सेंसेक्स अपने नए उच्चतम स्तर यानी 81587.76 अंक को टच करने के बाद सीमित दायरे में पहुंच गया। 9.19 बजे सेंसेक्स 118.76 अंक गिरकर 81,224.70 अंक पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी भी बाजार खुलते समय 52.95 अंक की तेजी के साथ 24,853.80 अंक पर ट्रेड कर रही थी। लेकिन, 9.19 बजे निफ्टी भी 56.35 अंक की गिरावट के साथ 24,744.50 अंक पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी पर इन्फोसिस, एलटीआईमाइंडट्री, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस और विप्रो के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, अल्ट्राटेक सीमेंट, आयशर मोटर्स के शेयर लाल निशान पर हैं।

सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, सन फार्मा और पावर ग्रिड के स्टॉक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। इन्फोसिस के शेयर टॉप गेनर हैं। इन्फोसिस ने गुरुवार को तिमाही नतीजे जारी किये थे। नतीजों के अनुसार जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 7 फीसदी बढ़कर 6,368 करोड़ रुपये हुआ है। तिमाही नतीजों के बाद आज इन्फोसिस के शेयर 3 फीसदी तक चढ़ गए हैं।
एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक दायरे में बंद हुए।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत गिरकर 84.76 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 5,483.63 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया एक संकीर्ण दायरे में चली गई। अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले इसने 83.62 के शुरुआती उच्च स्तर और 83.65 के निचले स्तर को छुआ। गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 83.63 पर बंद हुआ।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *