अब ज्यादा सिम रखी तो भरना पड़ेगा दो लाख रुपए तक का जुर्माना

0

नई दिल्‍ली। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ट्राई की तरफ से सिम कार्ड संबंधित नियम बदल दिए गए हैं। सिम कार्ड हर एक स्मार्टफोन की जरूरत होती है। पर आप तय सीमा से अधिक सिम कार्ड रखते हैं तो समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। अधिक सिम रखने पर जुर्माना और जेल तक की सजा हो सकती है। कई बार लोग सिम तो बदलते रहते हैं पर याद नहीं रखते कि उनके नाम पर कितनी सिम एक्टिव हैं। अब आप इसका पता लगा सकते हैं।

आपके पास अधिकतम कितने सिम होने चाहिए यह आपके लोकेशन यानी आप कहां से सिम ले रहे हैं इस पर निर्भर करेगा। अगर आप कश्मीर, असम या फिर किसी पूर्वोत्तर सीमा पर रहते हैं तो आप अधिकतम 6 सिम ही एक्टिव करा सकते हैं। इनके अलावा राज्यों में रहने वाले लोग 9 सिम रख सकते हैं।

26 जून 2024 को लागू नए नियम के मुताबिक अगर आप 9 या फिर 6 से अधिक सिम कार्ड रखते हैं तो आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। नियम का उल्लंघन करने पर पहली बार आपको 50,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है जबकि दोबारा उल्लंघन करने पर आपको 2 लाख रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। अगर आपके सिम से कोई फ्रॉड का मामला सामने आता है तो आपको 3 साल तक की जेल सजा और 50 लाख रुपये तक का जुर्माना समेत दोनों का सामना करना पड़ सकता है।

आपको नहीं याद है कि आपने अब तक कितने सिम लिए हैं तो आप इस बात की जानकारी आसानी से लगा सकते हैं। सिम कार्ड की जानकारी के लिए आपको सरकारी वेबसाइट संचार साथी पोर्टल पर जाना होगा। यहां आपको टैफकॉप का फीचर दिया जाता है जो आपको बताएगा कि आपके नाम कितने सिम है। इसका सबसे खास बात यह है कि अगर आप किसी भी सिम को यहीं से ब्लॉक भी कर सकते हैं जो आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *