भगवान श्रीकृष्‍ण जन्माष्टमी पर हुए मेहरबान, शेयर बाजार में बरसा निवेशकों पर पैसा, 30 मिनट में कमाए 2.87 लाख करोड़

0

नई दिल्‍ली. सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्‍ण मेहरबान हो गए. निवेशकों पर जमकर पैसों की बारिश कर दी. सुबह से ही शेयर बाजार में तेजी का माहौल बन गया. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स तेजी से साथ खुला और सुबह करीब 557 अंकों की तेजी के साथ 81,643 अंकों पर कारोबार पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी में 153 अंकों का इजाफा हुआ. निफ्टी 25 हजार अंकों तक पहुंचकर कारोबार करने लगा. शेयर बाजार में तेजी की वजह टाटा के शेयरों में बढ़ोतरी को माना जा रहा है. जहां टीसीएस के शेयरों में करीब दो फीसदी का इजाफा देखने को मिल रहा है. दूसरी ओर टाटा मोटर्स, टाइटन के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है. शेयर बाजार में इसी तेजी की वजह से बाजार निवेशकों ने आधे घंटे में 2.87 लाख करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

सोमवार को शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 557 अंकों की तेजी के साथ 81,643 अंकों पर कारोबार कर रहा है. जानकारों के अनुसार कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स में और भी तेजी देखने को मिल सकती है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी में 153 अंकों का इजाफा देखने को मिल रहा है. 24,976.20 अंकों पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 24,987.55 अंकों पर भी गया. कयास लगाए जा रहे हैं कि जन्माष्टमी के मौके पर निफ्टी 25 हजार अंकों को क्रॉस कर सकता है.

एनएसई पर विप्रो और ओएनजीसी के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल रहा है. टीसीएस के शेयरों में करीब दो फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है. बजाज फिनसर्व और एलएंडटीआईएम के शेयर में 1.71 फीसदी का इजाफा देखा जा रहा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर गिरावट वाले शेयरों में हीरो मोटर्स, ग्रासिम, बीपीसीएस, अडानी पोर्ट और एचडीएफसी लाइफ है. जिनमें एक फीसदी से कम की गिरावट देखने को मिल रही है.

The post भगवान श्रीकृष्‍ण जन्माष्टमी पर हुए मेहरबान, शेयर बाजार में बरसा निवेशकों पर पैसा, 30 मिनट में कमाए 2.87 लाख करोड़ appeared first on aajkhabar.in.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *