आप शेयर बाजार से जुड़े हैं तो तैयार रहें, आने वाले हैं ढेरो आईपीओ

0

नई दिल्‍ली. इस साल में 45 मेनबोर्ड आईपीओ शेयर बाजार में लिस्ट हो चुके हैं जिनमें से 33 इश्यू प्रॉफिट के साथ लि​स्ट हुए हैं. वहीं साल 2024 में लगभग 150 एसएमई इश्यू पब्लिक हुए, जिनमें से 115 प्रॉफिट के साथ लिस्ट हुए हैं. 130 से अधिक अपनी लिस्टिंग की तारीख पर लाभ के साथ बंद हुए.

घरेलू शेयर बाजार में बीते हफ्ते काफी आईपीओ को लेकर काफी हलचल देखने को मिली. इस दौरान एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स, सीगल इंडिया और ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी समेत कुछ प्रमुख कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टिड हुई. इसके अवाला 9 एसएमई इश्यू, जिनमें पिक्चर पोस्ट स्टूडियोज, एफकॉम होल्डिंग्स, धारीवालकॉर्प, उत्सव सीजेड गोल्ड ज्वेल्स, किज़ी अपैरल्स, आशापुरा लॉजिस्टिक्स, राजपूताना इंडस्ट्रीज, बल्ककॉर्प और सथलोखर सिनर्जिस ई एंड सी ग्लोबल शामिल हैं, एसएमई प्लेटफार्मों पर लिस्टिड हुए हैं.

मौजूदा साल की बात करें तो 45 मेनबोर्ड आईपीओ शेयर बाजार में लिस्ट हो चुके हैं जिनमें से 33 इश्यू प्रॉफिट के साथ लि​स्ट हुए हैं. वहीं साल 2024 में लगभग 150 एसएमई इश्यू पब्लिक हुए, जिनमें से 115 प्रॉफिट के साथ लिस्ट हुए हैं. 130 से अधिक अपनी लिस्टिंग की तारीख पर लाभ के साथ बंद हुए. आने वाले हफ्ते में कई आईपीओ आने वाले हैं. साथ ही कुछ कंपनियां लिस्ट भी होने जा रही हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर कौन-कौन कंपनियों के आईपीओ मार्केट में आने जा रहे हैं.

यूनिकॉमर्स ईसोल्यूशंस और ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (फर्स्टक्राई) के शेयर मंगलवार, 13 अगस्त, 2024 को बीएसई और एनएसई पर अपनी शुरुआत करने वाले हैं. दोनों पब्लिक इश्यू ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि दोनों कंपनियों की लिस्टिंग काफी अच्छी हो सकती है. इस बीच, एसएमई आईपीओ एस्थेटिक इंजीनियर्स, पिक्चर पोस्ट स्टूडियोज और एफकॉम होल्डिंग्स की लिस्टिंग होने के आसार हैं.

महिलाओं के कपड़े बनाने वाली कंपनी सरस्वती साड़ी डिपो का आईपीओ 12 अगस्त को ओपन होगा और 14 अगस्त को बंद हो जाएगा. आईपीओ का प्राइस बैंड 152-160 रुपए है. इस इश्यू के एक लॉट में 90 शेयरों को रखा गया है. इसका मतलब है कि निवेशकों को अधिकतम 14,400 रुपए का निवेश करना होगा. कंपनी इसव आईपीओ से 160.01 करोड़ रुपए जुटाने का मन बना रही है. इस आईपीओ में 6,499,800 फ्रेश शेयर रखे गए हैं. वहीं दूसरी ओर 10 रुपए के फेस वैल्यू के साथ 3,501,000 शेयर ओएफएस के तहत हैं. कंपनी के शेयर शुक्रवार, 16 अगस्त, 2024 को आवंटित होने की संभावना है, जबकि वे सोमवार, 19 अगस्त, 2024 को डीमैट खाते में दिखाई देंगे. सरस्वती साड़ी डिपो के शेयर मंगलवार, 20 अगस्त 2024 को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.

अगले हफ्ते स्मॉल मीडियम सेगमेंट के भी आईपीओ आने वाले हैं. आंकड़ों के अनुसार ब्रेस पोर्ट लॉजिस्टिक्स, सॉल्व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स, ब्रोच लाइफकेयर हॉस्पिटल, सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज, पॉज़िट्रॉन एनर्जी और एस्थेटिक इंजीनियर्स के आईपीओ अगले हफ्ते ओपन होंगे. इस तरह से 6 एसएमआई और 1 मेनबोर्ड को मिलाकर कुल आईपीओ मार्केट में आने वाले हैं. इसका मतलब है कि शेयर बाजार में अगले हफ्ते भी काफी एक्शन देखने को मिलेगा.

The post आप शेयर बाजार से जुड़े हैं तो तैयार रहें, आने वाले हैं ढेरो आईपीओ appeared first on aajkhabar.in.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *