विदेशी निवेशकों ने दो दिन में 81 अरब रुपए के शेयर बेचे, यूको बैंक के शुद्ध लाभ में 147% बढ़ोतरी
नई दिल्ली। यूको बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 147.09 फीसदी बढ़कर 551 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। कारोबार भी 11.46 फीसदी बढ़कर 4,61,408 करोड़ रुपये पहुंच गया। इस अवधि में बैंक का सकल एनपीए 4.48 फीसदी से घटकर 3.32 फीसदी रह गया। मोदी सरकार के 2024-25 का बजट पेश करने के बाद दो दिन में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने घरेलू बाजार में 81.06 अरब रुपये (96.8 करोड़ डॉलर) मूल्य के शेयरों की बिकवाली की है। बजट में डेरिवेटिव ट्रेड और इक्विटी निवेश में कैपिटल गेन्स पर कर में बढ़ोतरी से यह बिकवाली हुई है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई ने मंगलवार को बजट पेश होने के पहले घरेलू बाजार में छह कारोबारी सत्र में 2.20 अरब डॉलर मूल्य के शेयरों की खरीदारी की थी। वहीं, इस साल अब तक एफपीआई ने भारतीय बाजार में 5.1 अरब डॉलर का शुद्ध निवेश किया है। एक्सिस म्यूचुअल फंड के मुख्य निवेश अधिकारी आशीष गुप्ता ने कहा, कैपिटल गेन्स टैक्स में वृद्धि स्पष्ट रूप से नकारात्मक है, भले ही दीर्घकालिक लाभ में वृद्धि मध्यम हो। इस बात पर भी अनिश्चितता है कि क्या 12.5 फीसदी की लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स कर दर में और वृद्धि होगी, जो बाजार पर दबाव पैदा कर सकती है।
केनरा बैंक का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 10 फीसदी बढ़कर 3,905 करोड़ रुपये पहुंच गई। कुल आय 29,823 करोड़ से बढ़कर 34,020 करोड़ रुपये पहुंच गई। बैंक का सकल एनपीए एक साल पहले के 5.15 फीसदी से कम होकर 4.14 फीसदी रह गया। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का शुद्ध लाभ अप्रैल-जून में 387 करोड़ से बढ़कर 502 करोड़ रुपये पहुंच गया। कुल आय भी बढ़कर 4,315 करोड़ रुपये पहुंच गई। हालांकि, बैंक का सकल एनपीए मामूली बढ़कर 1.78 फीसदी पहुंच गया, जो एक साल पहले 1.76 फीसदी था।