इस कंपनी के शेयर में लगा अपर सर्किट, खरीदने की मची लूट, टाटा और इसरो कंपनी के हैं क्लाइंट

0

Teamo shares hit upper circuit; co announces record date for stock split -  BusinessToday

नई दिल्‍ली । शेयर बाजार की रिकॉर्ड बढ़त के बीच केबल-वायर बनाने वाली दिग्गज कंपनी पैरामाउंट कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर भी गुलजार हैं। बीते कुछ दिनों से इस शेयर में लगातार अपर सर्किट लग रहा है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को पैरामाउंट कम्युनिकेशंस के शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा और भाव 83 रुपये पर पहुंच गया।

बता दें कि इस शेयर ने जनवरी 2024 में 52 हफ्ते के हाई को टच किया था। 23 जनवरी को शेयर की कीमत 116.70 रुपये तक गई थी। जुलाई 2023 में शेयर 34.15 रुपये के निचले स्तर पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। बीएसई एनालिटिक्स के अनुसार, पैरामाउंट केबल्स के शेयरों ने पिछले 10 वर्षों में अपने निवेशकों को 2,300 प्रतिशत से अधिक अमीर रिटर्न दिया है।

शेयर होल्डिंग पैटर्न

पैरामाउंट कम्युनिकेशंस के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 49.31% की हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 50.69% स्टेक है। कंपनी के प्रमोटर्स में पैरामाउंट टेलीकेबल्स लिमिटेड और Hertz इलेक्ट्रिकल (इंटरनेशनल) प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। इन दोनों के पास क्रमश: 12.77 और 11.11 फीसदी की हिस्सेदारी है।

कंपनी के बारे में

पैरामाउंट कम्युनिकेशंस लिमिटेड तारों और केबलों के मैन्युफैक्चरिंग में लगी है। इसमें बिजली केबल, दूरसंचार केबल, रेलवे केबल और अन्य तरह के केबल शामिल हैं। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग फैसलिटीज खुशखेड़ा, राजस्थान और धारूहेड़ा, हरियाणा में स्थित हैं।

टाटा से इसरो तक हैं क्लाइंट

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक क्लाइंट में कई सरकारी कंपनी या संस्था इसके क्लाइंट हैं। इसमें इसरो, रेलवे, मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस, भेल, एचपी जैसी कंपनियां शामिल हैं। वहीं, टाटा और रिलायंस भी कंपनी के क्लाइंट की सूची में शामिल हैं।

बीएसई मार्केट कैपिटल रिकॉर्ड हाई पर

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैपिटल शुक्रवार को 449.88 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 53.07 अंक गिरकर 79,996.60 पर बंद हुआ। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैपिटल शुक्रवार को 4,49,88,985.87 करोड़ रुपये (5.39 लाख करोड़ डॉलर) के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *