फ्रांस की कंपनी के साथ अडानी ग्रुप की बड़ी डील, एनर्जी सेक्टर में आ सकती है क्रांति

0

नई दिल्‍ली. भारत सरकार ग्रीन एनर्जी सेक्टर को प्रमोट करने के लिए तेजी से काम कर रही है. इससे जुड़े शेयर भी तेजी से रिटर्न दे रहे हैं. इस बीच अडानी ग्रुप ने बड़ी डील साइन की है. अडानी ग्रुप की अडानी ग्रीन एनर्जी कंपनी ने फ्रांस की एक कंपनी के साथ ज्वाइंट वेंचर शुरू किया है.

अडानी समूह की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के निदेशक मंडल ने टोटल एनर्जीज के साथ ज्वाइंट वेंचर समझौते को मंजूरी दे दी है. ज्वाइंट वेंचर में दोनों इकाइयों की 50:50 अनुपात में हिस्सेदारी होगी. इसमें फ्रांस की ऊर्जा कंपनी 44.4 करोड़ अमेरिकी डॉलर का अतिरिक्त निवेश करेगी.

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी, टोटल एनर्जीज और अडानी रिन्यूएबल एनर्जी सिक्सटी फोर लिमिटेड के बीच पक्के समझौते किये जाएंगे. समझौते के अनुसार, टोटल एनर्जीज, अडानी ग्रीन एनर्जी के साथ एक नई 50:50 ज्वाइंट वेंचर कंपनी बनाने के लिए, सीधे या अपनी अनुषंगी इकाइयों के माध्यम से लगभग 44.4 करोड़ डॉलर का और निवेश करेगी. नई ज्वाइंट वेंचर कंपनी में 1,150 मेगावाट क्षमता होगी. इसमें परिचालन और क्रियान्वयन के तहत सौर संपत्तियां शामिल होंगी.

अडानी ग्रुप की बिजली कंपनी अडानी पावर ने एनसीएलटी से मंजूरी मिलने की जानकारी एक एक्सचेंज फाइलिंग में शेयर बाजारों को दी. उसने बताया कि राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की हैदराबाद बेंच ने लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड को इन्सॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस के तहत उसका अधिग्रहण करने के लिए पेश की गई योजना को हरी झंडी दिखा दी है. इस पावर कंपनी को खरीदने के लिए अडानी ग्रुप ने 3650 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी ग्रुप ने कंपनी को खरीदने के लिए दूसरा ऑफर पेश किया है. लैंको अमरकंटक पर भारी कर्ज है, जिसे चुकाने के लिए कंपनी अपनी हिस्सेदारी बेच रही है.

The post फ्रांस की कंपनी के साथ अडानी ग्रुप की बड़ी डील, एनर्जी सेक्टर में आ सकती है क्रांति appeared first on aajkhabar.in.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *