Kolkata Rape Case: जूनियर डॉक्टरों के पूरे राज्य में हड़ताल पर जाने की चेतावनी, CM ममता बनर्जी ने डॉक्टरों से कही ये बात
Kolkata RG Kar Rape and Murder Case: जूनियर डॉक्टरों के पूरे राज्य में हड़ताल पर जाने की चेतावनी के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने शनिवार को प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों से अनिश्चतकालीहन अनशन वापस लेने की अपील की। CM ने कहा, ‘मैं आप लोगों की दीदी के रूप में कह रही हूं। आपकी अधिकतर मांगों को पूरा कर दिया गया है, शेष मांगों को पूरा करने के लिए मुझे तीन से चार महीने का समय दीजिए। उन्होंने कहा कि मांगों पर चर्चा करने के लिए वे सोमवार को उनसे मुलाकात करेंगी।’
ममता बनर्जी ने फोन पर की बात
CM ममता बनर्जी ने शनिवार को फोन पर आंदोलनकारी डॉक्टरों से बात की। राज्य की गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती और राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत धर्मतल्ला स्थित प्रदर्शन स्थल पर गए और डॉक्टरों की मुख्यमंत्री से बातचीत करवाई। ममता बनर्जी ने चिकित्सकों से अपना प्रदर्शन वापस लेने की अपील करते हुए कहा कि हर किसी को विरोध प्रदर्शन करने का अधिकार है लेकिन, इससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज्य के स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम को हटाने की मांग को छोडक़र मैं आप लोगों की अन्य मांग मानने को तैयार हूं। हम सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में चुनाव करवाएंगे। अस्पताल के विकास के लिए 113 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने सोमवार शाम पांच बजे राज्य सचिवालय नवान्न में बैठक का समय दिया और बैठक में 10 से ज्यादा प्रतिनिधियों को नहीं आने को कहा। दूसरी ओर जूनियर डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री की बैठक में भाग लेने की घोषणा की।