Big Accident: खाई में गिरा बारातियों से भरा ओवरलोड वाहन
- दस घायल व तीन की हुई मौत
Road accident: देवभूमि उत्तराखण्ड के लैंसडौन (कोटद्वार) क्षेत्र के डेरियाखाल रिखणीखाल मार्ग पर ग्राम नौगांव के समीप बारातियों से भरा मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 घायल हो गए।
इन सभी घायलों को कोटद्वार के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की जांच की जा रही है। लैंसडौन क्षेत्र के विधायक ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल चाल जाना।
तीन घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें देहरादून रेफर कर दिया गया है। वाहन में एक बच्चे समेत 14 लोग सवार थे। दुर्घटना का कारण वाहन का ओवरलोड होना और सड़क का संकरी होना बताया जा रहा है।
पहले भी हुई हैं, ऐसी दुर्घटनाएं
ज्ञात हो कि इससे पहले भी मारवाड़ी थैंग मोटर मार्ग जोशीमठ पर मंगलवार देर शाम थैंग गांव से चार किलोमीटर पहले थली तोक में बारातियों से भरा एक वाहन खाई में गिर गया था। इस दुर्घटना में दूल्हे की रिश्तेदार महिला समेत दो की मौत हो गई थी, जबकि दस अन्य लोग घायल हो गए थे।
इनमें से एक बाराती की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल गोपेश्वर रेफर किया गया था। इस वाहन में कुल 13 लोग सवार थे, जिनमें से केवल एक व्यक्ति ही सुरक्षित था। यह दुर्घटना भी वाहन के ओवरलोड होने के कारण हुई थी, इसलिए लोगों का इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि वाहन में आवश्यकता के अनुसार ही लोगों को बैठाया जाए, जिसके चलते ऐसी होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके।