इजरायल में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी

0

पहले हमास और फिर हिजबुल्लाह और अब ईरान के भी इजरायल के विरुद्ध युद्ध में उतार जाने के बीच बिगड़ते हालातों तो देखते हुए आखिरकार भारत ने इजरायल में रह रहे अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। जिसके तहत इजरायल में भारत के दूतावास ने अपने नागरिकों से सतर्क और सावधान रहने के लिए कहा है। साथ ही यह भी कहा गया है कि स्थानीय प्रशासन के सिक्यूरिटी प्रोटोकॉल का पालन करें।

एडवाइजरी में कहा गया है कि सावधान रहें, बिना जरूरत के देश में यात्रा ना करें और सेफ्टी शेल्टर के नजदीक रहें। भारतीय दूतावास हालातों पर लगातार नजदीकी से नजर बनाए हुए है और अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित इजरायली अधिकारियों से लगातार संपर्क में है। इसके अलावा एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।

https://twitter.com/indemtel/status/1841144622845661470

इसके अलावा इजरायल और ईरान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए नई दिल्ली में मौजूद इजरायल एंबेसी की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक- इजरायल एंबेसी पर वैसे तो दिल्ली पुलिस की टीमें हमेशा तैनात रहती है, लेकिन जब से इजरायल और ईरान के बीच तनाव बढ़ा है, उसके बाद सुरक्षा में इजाफा किया गया है। पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है। ज्ञात हो कि नई दिल्ली में मौजूद इजरायल एंबेसी के पास बीते कुछ साल में 2 बार संदिग्ध IED ब्लास्ट हो चुका है, जिसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया है।

वहीं सामने आ रही एक सूचना के अनुसार डेनमार्क में इजरायली दूतावास के पास 2 धमाके हुए हैं। जिसके बाद डेनमार्क पुलिस धमाके की जांच कर रही है।

वहीं मंगलवार शाम को इजरायल के विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि कुछ ही समय पहले ईरान की ओर से इजराइल की तरफ मिसाइलें दागी गईं।

इजरायलियों को सतर्क रहने और होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का सटीक रूप से पालन करने का निर्देश दिया गया है। पिछले कुछ मिनटों में, होम फ्रंट कमांड ने देश भर के विभिन्न क्षेत्रों में जीवन रक्षक निर्देश जारी किए हैं। आईडीएफ इजराइल के नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और करेगा।

इसके अलावा इजरायली सेना ने मंगलवार को कहा कि ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें दागी हैं और देश के सभी नागरिक हमलों से बचने के लिए बम से बचने के लिए बनाए गए जगहों पर हैं।

अमेरिका ने पूर्व में ही कर दिया था आगाह
पश्चिम एशिया में जारी तनाव के बीच अमेरिका ने पहले ही दावा किया था कि ईरान इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल हमले की तैयारी कर रहा है. साथ ही इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के साथ फोन पर बातचीत में अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने वॉशिंगटन का समर्थन की बात कही थी. हालांकि उन्होंने इजरायल-लेबनान सीमा के दोनों ओर नागरिकों की सुरक्षा के लिए एक कूटनीतिक समाधान की जरुरत पर बल दिया.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि आज सुबह मैंने और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ईरान के इजरायल पर हमले की आशंका को देखते हुए हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम की बैठक बुलाई थी. हमने चर्चा की थी कि संयुक्त राज्य अमेरिका इन हमलों से बचाव में इज़राइल की मदद करने और क्षेत्र में अमेरिकी लोगों की सुरक्षा के लिए कितना तैयार है.

ज्ञात हो कि ईरान ने मंगलवार शाम को इजरायल पर 200 मिसाइलों से हमला किया। ऐसा इजरायल की और से दावा किया गया है, जबकि ईरान का कहना है कि उसने 400 मिसाइलें दागी हैं। और इजरायल को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। इस हमले के बाद पूरे इजरायल में सायरन बजते सुनाई दिए। ईरान के इजरायल पर इस हमले की तस्वीरें भी सामने आईं। आसमान से गिरती हुई मिसाइलें दिखाई दीं, इजरायल ने कहा कि उसने 180 मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया। वहीं कई इमारतों की भी तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें नुकसान पहुंचा है।

एक इमारत और एक स्कूल के अलावा एक रेस्टोरेंट को भी नुक़सान पहुंचा है। इजरायल का कहना है कि उसने ज़्यादातर मिसाइलों को हवा में रोक दिया। इन सबके बीच फिलिस्तीन और इराक़ से जश्न की तस्वीरें सामने आई हैं। स्थिति को देखते हुए इजरायली सेना ने सभी लोगों को बंकरों में छुपने की सलाह दी। उसके बाद हालात की समीक्षा करते हुए लोगों से बंकर से बाहर आने को कहा गया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *