मंच पर भाषण देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge की बिगड़ी तबीयत, कहा- मैं तब तक जिंदा रहूंगा…
- J&K के कठुआ में रैली को कर रहे थे संबोधित
Mallikarjun Kharge: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Election) के लिए कठुआ (Kathua) में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge ) की अचानक तबीयत खराब हो गई। जब उनकी तबीयत में थोड़ा सुधार हुआ तो मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge ) ने कहा कि मैं 83 साल का हूं और इतनी जल्दी नहीं मरने वाला हूं। मैं तब तक जिंदा रहूंगा जब तक पीएम मोदी को सत्ता से हटा नहीं दिया जाता।
PM मोदी पर साधा निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे (Mallikarjun Kharge ) ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (Narendra Modi) पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (Narendra Modi) ने पिछले 10 सालों में भारत के युवाओं को कुछ नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि क्या आप ऐसे व्यक्ति पर विश्वास कर सकते हैं कि जो 10 साल में आपकी समृद्धि वापस नहीं ला सकता? अगर कोई भाजपा नेता आपके सामने आता है, तो उससे पूछें कि वे समृद्धि लाए या नहीं।
युवाओं को PM ने अंधकार में धकेल दिया
मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge ) ने कहा कि पीएम मोदी (Narendra Modi) यहां पर आकर युवाओं के भविष्य के लिए झूठे आंसू बहा रहे हैं। सच तो यह है कि इन लोगों ने पिछले 10 साल में युवाओं को अंधकार में धकेल दिया और इसके लिए पीएम मोदी (Narendra Modi) खुद जिम्मेदार हैं।