Dehradun Crime: नाबालिक लड़की से रेप के बाद पीएसी जवान फरार
- बच्चे की जन्म के बाद हुई मौत
नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट के निर्देश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उधर पीड़िता के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं। जबकि रेप का आरोपी पीएसी जवान अभी फरार चल रहा है।
ये है मामला
ज्ञात हो कि कैंपटी थाना क्षेत्र (Dehradun) के तहत एक नाबालिग ने पीएसी के जवान समेत दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज मुकदमे में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जनवरी में उसकी शादी का रिश्ता पीएसी के एक जवान के साथ तय हुआ था। लेकिन स्कूल में ही उसकी एक युवक से दोस्ती हो गई। युवक ने दोस्ती की जानकारी पीएसी के जवान को दे दी। इसके बाद जवान ने रिश्ता तोड़ दिया। लेकिन जब तक पीड़िता को पता चला कि वह गर्भवती है, जिसके चलते पीड़िता ने देहरादून कोरोनेशन अस्पताल में 13 सितंबर को बच्चे को जन्म दिया।
इस बच्चे की तीन दिन बाद ही मौत हो गई। इस मामले में राज्य महिला आयोग ने भी संज्ञान लेकर पुलिस को सख्त कार्रवाई करने को कहा है। एएसपी जेआर जोशी ने बताया कि सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। दूसरा आरोपी पीएसी का जवान नौकरी से छुट्टी लेकर फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें बनाई गई है। फोन और लोकेशन के जरिए उसे ट्रैक भी किया जा रहा है।