Uttarakhand Electricity: यूपीसीएल ने उपभोक्ताओं से बिजली खरीद में 8.5 करोड़ ज्यादा वसूले

0
  • आगामी बिजली बिल में दी जाएगी राहत

उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने फ्यूल एंड पावर परचेज एडजस्टमेंट एफपीपीसीए के तहत उपभोक्ताओं से बिजली के 8.51 करोड़ रुपये अधिक वसूल लिए हैं।

ऐसे समझें पूरा मामला
ज्ञात हो कि यूपीसीएल हर महीने बिजली खरीद के हिसाब से उपभोक्ताओं से बिजली के बिल में वसूल या छूट का प्रावधान करता है और इसमें कोई स्पष्टता नहीं होती कि कितनी रकम उपभोक्ताओं से वसूली जाए।

बताया जाता है कि इस अधिक वसूली रकम को आगामी बिजली बिल के साथ समायोजित किया जाएगा, जिससे उपभोक्ताओं को बिजली के बिल में राहत मिलेगी।

यूपीसीएल ने मार्च तक की तिमाही में 28.17 करोड़ की बिजली खरीदी, जिसके सापेक्ष उपभोक्ताओं से 36.68 करोड़ की वसूली की गई। इसके साथ ही उपभोक्ताओं से आठ करोड़ 51 लाख रुपये अधिक की वसूली की गई है।

यूपीसीएल ने नियामक आयोग में एफपीपीसीए के एप्रूवल के लिए एक अपील भी दायर की थी। इसमें खुद यूपीसीएल ने अधिक वसूली की बात स्वीकार की थी।

ऐसे में एक ओर जहां नियामक आयोग की ओर से ये बात कहने की सूचना आ रही है कि इस रकम को उपभोक्ताओं के आने वाले बिजली के बिल में समायोजित करने के निर्देश भी दे दिए हैं।

वहीं यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या इस अधिक वसूली की रकम पर मिलने वाले ब्याज को भी आने वाले बिजली के बिल में समायोजित किया जाएगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *