UK Samachar: अवैध नशे के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 48 KG गांजे के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

0
  • उत्तराखंड में दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है, उधम सिंह नगर के एसएसपी के आदेश पर पुलिस एएनटीएफ और एसओजी की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को दबोच भी लिया है।

सीएम धामी के उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए एएनटीएफ और एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 47.998 किलोग्राम चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। उधम सिंह नगर जिले के नए कप्तान मणिकांत मिश्र ने जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए जिले के सभी पुलिस अधिकारिओं को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।
कप्तान के निर्देश के बाद से ही पुलिस थाना ने मुखबिर खास की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलभट्टा थाना पुलिस एएनटीएफ और एसओजी की टीम की संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। इस चेकिंग के दौरान यूपी के बरेली की तरफ से आ रही कार को रोककर चेकिंग की गई, तो कार के अंदर 47.998 किलोग्राम गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया।

उड़ीसा से गांजा मंगवाकर यूपी और उत्तराखंड में करते थे सप्लाई
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम मुकेश कुमार पुत्र सुरेश कुमार और श्रवण कुमार पुत्र महेश राजभर निवासी गदरपुर बताया है।
दोनों ही तस्करों ने बताया कि ट्रांजिट कैंप निवासी दीपक गायन नशे का एक बहुत बड़ा सौदागर है, जो पहले भी गांजे की तस्करी के मामले में जेल जा चुका है।दीपक गांजे को उड़ीसा से मंगवा कर यूपी और उत्तराखंड में सप्लाई करता था।
पुलिस ने तीनों तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करके दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, और फरार तस्कर की तलाश में पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही है।

अवैध तस्करों के सरगना के खिलाफ पूर्व में दर्ज हैं कई मुकदमे
अवैध नशे के कारोबार के सरगना दीपक गायन पर इससे पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं, वो कई बार अवैध नशे के कारोबार के कारण जेल भी जा चुका है।
एसएसपी मणिकांत मिश्र ने बताया कि दीपक गायन अवैध नशें का एक बड़ा कारोबारी है, जो उड़ीसा से गांजा मंगवाकर यूपी और उत्तराखंड में सप्लाई करता था, उसके खिलाफ पूर्व में सात मुकदमे भी दर्ज हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *