इस कंपनी के शेयर ने रचा इतिहास, त्योहारी सीजन पर किया बड़ा ऐलान, जानें
नई दिल्ली । सेलेकोर गैजेट्स शेयर की कीमत में बुधवार, 4 सितंबर को शुरुआती कारोबार में 10 प्रतिशत चढ़ गए और एनएसई पर ₹41.50 का नया 52-सप्ताह को टच किया। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी अपने लैपटॉप और 5G स्मार्टफोन की लेटेस्ट रेंज लॉन्च करने की घोषणा की है।
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने 3 सितंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, “सेलेकोर गैजेट्स को इस सितंबर में अपने लैपटॉप और 5जी स्मार्टफोन की लेटेस्ट रेंज लॉन्च करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो आगामी त्योहारी सीजन के लिए एकदम सही समय है। कंपनी ने कहा कि सेलेकोर 5जी स्मार्टफोन और लैपटॉप जल्द ही प्रमुख रिटेल आउटलेट्स और ऑनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। बता दें कि सेलेकोर गैजेट्स अपने ब्रांड में प्रोडक्ट बेचता है, जिसमें मोबाइल फीचर फोन, स्मार्टवॉच, टीडब्ल्यूएस (ट्रू वायरलेस स्टीरियो), ईयरबड्स, नेकबैंड और एलईडी टीवी शामिल हैं।
शेयर में लगातार तेजी
बता दें कि पिछले साल सेलेकॉर गैजेट्स के शेयर की कीमत में जोरदार उछाल आया है। पिछले साल 28 सितंबर को यह 52-सप्ताह के अपने सबसे निचले स्तर ₹8.82 पर पहुंच गया था। तब से इसमें करीब 371 फीसदी की उछाल आई है। इस बीच, भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी 50 में गिरावट देखी गई, जो कमजोर वैश्विक धारणा को दर्शाता है क्योंकि अगस्त के अमेरिकी विनिर्माण आंकड़ों ने अमेरिका में आर्थिक मंदी की आशंकाओं को फिर से हवा दी है। सेलेकोर गैजेट्स के शेयर की कीमत में पिछले एक साल में मजबूत लाभ देखा गया है।