मौत की अफवाह पर श्रेयस तलपड़े बोले ‘मैं जिंदा हूं’, हेटर्स से बोले- प्लीज बंद करो

0

मुंबई। एक्टर श्रेयस तलपड़े को लेकर सोशल मीडिया पर एक झूठी पोस्ट वायरल हो रही थी. इस पोस्ट में एक्टर की फेक डेथ न्यूज थी. ये खबर देखने के बाद श्रेयस के फैंस शॉक्ड हो गए थे. जैसे ही श्रेयस तलपड़े को इस फेक न्यूज के बारे में पता चला तो एक्टर ने इंस्टाग्राम पर इसे लेकर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया. उन्होंने बताया कि वो जिंदा हैं, खुश हैं और हेल्दी हैं. इसी के साथ एक्टर ने अपने चाहनेवालों को धन्यवाद भी दिया है.

श्रेयस ने किया ये पोस्ट
श्रेयस ने लिखा- ‘मैं सभी को ये बताना चाहता हूं कि मैं जिंदा हूं, खुश हूं और हेल्दी हूं. मुझे उस पोस्ट के बारे में पता चला जिसमें मेरी डेथ का दावा किया जा रहा था. मैं समझता हूं कि ह्यूमर का अपनी एक जरुरत है, पर जब इसका गलत इस्तेमाल किया जाता है तो इससे असली नुकसान पहुंच सकता है. जो किसी ने मजाक के तौर पर शुरू किया था, अब उससे सभी टेंशन में आ गए हैं और उन लोगों के इमोशन के साथ खेल रही है, जो मेरी परवाह करते हैं, खासतौर पर मेरी फैमिली.’

आगे श्रेयस ने लिखा- ;मेरी छोटी बच्ची जो हर रोज स्कूल जाती है, वो मेरी सेहत को लेकर चिंता में है और लगातार सवाल करती है और जानना चाहती है कि मैं ठीक हूं. ये झूठी खबरें उसे और दुखी करती हैं और ज्यादा सवाल करने के लिए मजबूर करती हैं. जो लोग इस तरह का कंटेंट पुश कर रहे हैं, वो इसे रोक दें और इससे पड़ने वाले प्रभाव के बारे में सोचे. कुछ लोग वास्तव में मेरी सेहत के लिए प्रार्थना करते हैं और हास्य को इस तरह से यूज करते हुए देखना दिल दुखाने वाला है.’

‘जिस शख्स को टारगेट किया जा रहा है वो तो इससे प्रभावित होता ही है साथ में वो लोग भी जो उससे जुड़े हैं जैसे फैमिली और खासतौर पर छोटे बच्चे जो इस सिचुएशन को पूरी तरह समझ भी नहीं पा रहे हैं. प्लीज इसे रोक दें. ऐसा किसी के साथ ना करें. मैं नहीं चाहता कि ये आपके साथ हो तो प्लीज सेंसिटिव बनिए.’

बता दें कि वेलकम टू द जंगल की शूटिंग के दौरान एक्टर को हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल एडमिट करवाया गया था. अब एक्टर पूरी तरह ठीक हैं.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *