टैटू मैन का गजब है देशभक्ति का जुनून, शरीर पर गुदवाए 631 करगिल शहीदों के नाम
हापुड़। देशभक्ति का ऐसा जुनून कि शरीर पर 631 करगिल शहीदों के नाम गुदवा डाले। उत्तर प्रदेश के हापुड़ के अभिषेक गौतम को इलाके के लोग इसी वजह से टैटू मैन के नाम से जानते हैं। शहीदों के परिवार से मिलकर उन्हें सुकून मिलता है और शरीर पर महापुरुषों के टैटू गुदवाना उनका जुनून है। उन्होंने बताया कि वह करीब 550 शहीदों के परिवारों से मिल चुके हैं और अब वे मेरे परिवार का हिस्सा हैं। आसपास के लोगों के अलावा दूर-दराज के लोग भी अभिषेक की अनोखी देशभक्ति को देखने के लिए आते हैं।
अभिषेक ने कहा, मैंने अपने शरीर पर करगिल में शहीद जवानों के नाम लिखवाए हैं। सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह जैसे महापुरुष मेरे आदर्श रहे हैं और मैं उनके दिखाए रास्ते पर चलता हूं। देश के इन महापुरुषों के चित्र भी मैंने अपने शरीर पर बनवाए हैं। अभिषेक ने कहा कि 15 अगस्त को लेकर उन्होंने खास तैयारी की है। वे अपने साथियों के साथ तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं।
अभिषेक का नाम इंडिया बुक में दर्ज है। गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के लिए उनका नाम वेटिंग लिस्ट में है। अभिषेक ने कहा, इस भीड़-भाड़ वाली दुनिया में जब आप शहीदों के परिवारों से मिलते हैं तो आप यह सोचते हैं कि जिन्होंने देश के लिए सब कुछ कुर्बान कर दिया, उनके लिए आप क्या कर सकते हैं। जो वीर जवान अपने देश के लिए अपने परिवार को पीछे छोड़ गए। क्या हम लोग कुछ समय निकालकर उनसे मिल नहीं सकते। शहीदों के परिवार से मिलने के दौरान प्यार की जो अनुभूति होती है उसका शब्दों में बखान करना कठिन है।
The post टैटू मैन का गजब है देशभक्ति का जुनून, शरीर पर गुदवाए 631 करगिल शहीदों के नाम appeared first on aajkhabar.in.