Weather Today: मॉनसून की तेज रफ्तार जारी, अगले 3 घंटे में दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी बारिश
नई दिल्ली । मॉनसून की तेज रफ्तार जारी है। IMD यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले 2-3 घंटों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में बौछार की संभावनाएं जताई हैं। इधर भारी तबाही से जूझ रहे केरल को फिलहाल बारिश से राहत के आसार नहीं है। राज्य में बुधवार को भी भारी बारिश हो सकती है। राजधानी दिल्ली में भी अगले 5 दिनों के दौरान बारिश का पूर्वनुमान है।
आज कहां होगी बारिश
IMD ने बुधवार को कहा है कि ताजा सैटेलाइट तस्वीरों से संकेत मिल रहे हैं कि अगले 3 घंटों के दौरान आंधी और गरज के साथ पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तर पश्चिम ओडिशा, पूर्वी विदर्भ, दक्षिण अंडमान आईलैंड्स और तटीय गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश, दिल्ली-एनसीआर, पूर्वी हरियाणा, लक्षद्वीप और उत्तर छत्तीसगढ़ में भी बारिश के आसार हैं।
कहां होगी भारी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि 5 दिनों के दौरान पश्चिम, मध्य, उत्तर पश्चिम, दक्षिण प्रायद्विपीय, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में बारिश के आसार हैं। इस दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, गुजरात रीजन, छत्तीसगढ़ में 4 अगस्त तक, मराठवाड़ा में 3 और 4 अगस्त, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान में 4 अगस्त तक, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश में 2 अगस्त, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 अगस्त तक भारी बारिश के आसार हैं।
केरल, माहे, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 4 अगस्त तक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, करीकल, उत्तर आंतरिक कर्नाटक में 2 अगस्त तक, झारखंड, ओडिशा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गंगीय पश्चिम बंगाल में 2 अगस्त तक भारी बारिश की संभावनाएं हैं।
The post Weather Today: मॉनसून की तेज रफ्तार जारी, अगले 3 घंटे में दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी बारिश appeared first on aajkhabar.in.