Uttarakhand Weather: कल से बदलेगा मौसम, आज सताएगी गर्मी
-
आज तेज धूप से हुई दिन की शुरुआत
देवभूमि उत्तराखंड में अप्रैल की शुरुआत ही चटक गर्मी के साथ हुई है। ऐसे में आज सोमवार के दिन की शुरुआत भी तेज—चटख धूप से हुई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेशभर में गर्मी आज भी परेशान करेगी। हालांकि कल यानि मंगलवार (8 अप्रैल) से प्रदेशभर में मौसम बदलने के आसार हैं। इसके चलते गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान की मानें तो सात अप्रैल को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। दून की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने की संभावना है।
वहीं पूर्वानुमान के अनुसार ही आने वाले दिनों में 08 से 10 अप्रैल तक मौसम बिगड़ने के आसार हैं। प्रदेशभर के अधिकतर हिस्से में बिजली चमकने के साथ कुछ इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
रविवार यानि 6 अप्रैल को मौसम के आंकड़ों पर नजर डालें तो दून का अधिकतम तापमान 4.7 डिग्री के इजाफे के साथ 36 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि, रात का न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री ज्यादा के साथ 17.1 डिग्री रहा। ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य इलाकों में भी रहा।