Uttarakhand News: कोटद्वार में खुलेगा पासपोर्ट ऑफिस
-
लोगों को नहीं लगानी पड़ेगी दून तक दौड़
देवभूमि उत्तराखंड में गढ़वाल के लोगों को अब पासपोर्ट बनवाने के लिए दून की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। जल्द ही गढ़वाल लोकसभा के कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खुलने जा रहा है। गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कुछ समय पहले उन्होंने विदेश मंत्री से मिलकर गढ़वाल के कोटद्वार और गोपेश्वर में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मांग की थी। जिससे गढ़वाल लोकसभा के नागरिकों के पासपोर्ट सम्बंधित सभी सेवाओं का लाभ आसानी और सुगम रूप से मिल सके। उन्होंने बताया गोपेश्वर (जनपद चमोली) में भी पासपोर्ट ऑफिस स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है।
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने विदेश मंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों विशेषकर नौजवानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते ऐसे मामले पर त्वरित कार्रवाई की है। पासपोर्ट ऑफिस खुलने से गढ़वाल के नौजवानों को शिक्षा और रोजगार के लिए विदेश जाने के लिए पासपोर्ट के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। इससे उनके समय और धन की भी बचत होगी।
BJP MP Anil Baluni tweets, "EAM S Jaishankar has informed me that on my demand, he has approved the opening of a passport office in Kotdwar of Garhwal Lok Sabha, which will start functioning very soon…The process of setting up a passport office in Gopeshwar (Chamoli district)… pic.twitter.com/3oL0CUqZ2x
— ANI (@ANI) March 21, 2025
बलूनी ने लिखा कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर जी ने मुझे अवगत कराया है कि मेरी मांग पर उन्होंने गढ़वाल लोकसभा के कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मंजूरी दे दी है जो अतिशीघ्र काम करना भी शुरू कर देगा।
BJP MP Anil Baluni tweets, "EAM S Jaishankar has informed me that on my demand, he has approved the opening of a passport office in Kotdwar of Garhwal Lok Sabha, which will start functioning very soon…The process of setting up a passport office in Gopeshwar (Chamoli district)… pic.twitter.com/3oL0CUqZ2x
— ANI (@ANI) March 21, 2025