Chardham yatra 2025 registration: 12 बजे तक 60 हजार तो पूरे दिन में 1.65 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण
-
चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू
-
केदारनाथ धाम के लिए हुए सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन
Char Dham Yatra 2025 Registration Update: देवभूमि उत्तराखंड में इस वर्ष की चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज गुरुवार / बृहस्पतिवार 20 मार्च को सुबह 7 बजे से शुरू हुई। ऐसे में आज पहले ही दिन तीर्थ यात्रियों में भारी उत्साह देखने को मिला। दोपहर 1 से 2 बजे तक करीब 60 हजार श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए पंजीकरण कराया। तो वहीं पूरे दिन की समाप्ति तक यात्रियों के ऑनलाइन पंजीकरण की संख्या 1.65 लाख से अधिक पहुंच गई। सरकार को उम्मीद है कि इस बार यात्रा में रिकॉर्ड संख्या में यात्री शामिल हो सकते हैं। पर्यटन विभाग के अनुसार, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत के कुछ घंटों के भीतर ही हजारों श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा के लिए आवेदन किया।
आज दोपहर 12 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, विभिन्न धामों के लिए रजिस्ट्रेशन की संख्या इस प्रकार रही:
केदारनाथ धाम: 18,961 तीर्थयात्रियों ने नाम दर्ज कराया।
बद्रीनाथ धाम: 16,939 यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया।
गंगोत्री धाम: 10,328 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन किया।
यमुनोत्री धाम: 10,073 यात्रियों ने पंजीकरण कराया।
हेमकुंड साहिब: 481 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया।
Chardham Yatra 2025: ग्रीन चारधाम यात्रा के तहत इस बार पुरखों की याद में पौधे रोपेंगे तीर्थयात्री
वहीं शाम होने तक विभिन्न धामों के लिए रजिस्ट्रेशन की संख्या इस प्रकार रही:
केदारनाथ धाम-53,570
बद्रीनाथ धाम: 49,385
गंगोत्री धाम: 30,933
यमुनोत्री धाम: 30,224
हेमकुंड साहिब: 1180
केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग: अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू होगी
चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग अप्रैल के पहले सप्ताह शुरू हो सकती है। इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने तैयारी पूरी कर ली है। गुप्तकाशी, सिरसी, फाटा से नौ एविएशन कपंनियों के माध्यम से हेली सेवा का संचालित किया जाएगा। हेली टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी के माध्यम से होगी। हेली टिकट बुक करने के लिए यात्रा पंजीकरण होना अनिवार्य है। यूकाडा की सीईओ सोनिका ने बताया कि केदारनाथ हेली सेवा संचालित करने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। अप्रैल के पहले सप्ताह में बुकिंग शुरू हो जाएगी।
तीर्थ यात्रियों के आने का अनुमान: एक करोड़ से अधिक
यात्रा के संबंध में पर्यटन सचिव सचिन कुर्बे का कहना है कि इस बार यात्रा को भव्य और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए राज्य सरकार विशेष तैयारी कर रही है। उनके अनुसार इस बार यात्रा में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं के आने की पूरी संभावना है। अनुमान है कि इस साल 80 से 90 लाख से एक करोड़ या उससे भी अधिक यात्री चारधाम यात्रा कर सकते हैं। ऐसे में इन सभी स्थितियों को देखते हुए सरकार काफी गंभीरता से सुरक्षा, परिवहन और स्वास्थ्य सुविधाओं पर काम कर रही है। ज्ञात हो कि चारधाम यात्रा के शुभारंभ में अभी तकरीबन 40 दिनों का समय है, वहीं सरकार की ओर से इसके लिए गंभीरता के साथ अपनी तैयारियां पहले से ही शुरू कर दी हैं।
Chardham Yatra: 50 से अधिक उम्र वाले श्रद्धालुओं की सेहत पर रहेगी खास नजर
पर्यटन सचिव के मुताबिक कि यात्रा मार्गों पर सड़क मरम्मत, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार और ट्रैफिक प्रबंधन की खास व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही आपदा प्रबंधन दलों को भी मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए अलर्ट मोड में रखा गया है। इसके अलावा राज्य सरकार ने इस बार यात्रा को अत्यधिक सुरक्षित बनाने के लिए भी कई विशेष कदम उठाए हैं। ऐसे में इस बार यात्रा मार्ग पर 150 से अधिक मेडिकल रिलीफ पोस्ट बनाई जा रही हैं। इसके साथ ही हेलीकॉप्टर और एंबुलेंस सेवाएं भी इस दौरान पूरी तरह से मुस्तैद रहेंगी।
Chardham Yatra 2025: इस दिन से शुरू होंगे चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण
इन सभी व्यवस्थाओं के अलावा इस बार तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऑनलाइन ट्रैकिंग की व्यवस्था भी की जा रही है, ताकि उनकी स्थिति पर पूरी तरह से नजर रखी जा सके। यात्रा मार्ग पर वाहनों के लिए अस्थायी पार्किंग, बस स्टॉप और शटल सेवाएं शुरू की जा रही हैं, ताकि सुचारु आवाजाही की जा सके। वहीं एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें भी इस दौरान संभावित आपदाओं से निपटने के लिए यात्रा मार्गों पर तैनात रहेंगी।
Maa Purnagiri : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ किया
चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य
चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड सरकार ने पंजीकरण को अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में बिना रजिस्ट्रेशन यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके तहत वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से श्रद्धालुओं को उत्तराखंड पर्यटन विभाग में ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा।
Roorkee: चारधाम यात्रा को लेकर परिवहन निगम की ओर से अभी से तैयारी शुरू
Religious Tourism: देवभूमि के गुंजी में शिवधाम निर्माण के लिए केंद्र से मिले 17.86 करोड़ रुपये
वहीं चारधाम यात्रा की शुरुआत होने से पहले से ही इसे लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। जिसके चलते पंजीकरण शुरु होने के पहले दिन दोपहर 12 बजे तक ही 60 हजार से अधिक यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया । वहीं इस बार यात्रा को और अधिक सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार कई नए कदम उठा रही है। इस बार यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है, जिससे उत्तराखंड में धार्मिक पर्यटन को नई ऊंचाई मिलेंगी।
UKSamachar: चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को सीएम धामी ने दिये निर्देश
कब खुल रहे हैं कपाट
इस बार यानि 2025 में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को खुल रहे हैं, जबकि 2 मई को केदारनाथ धाम और 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं। जबकि हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे।
पर्यटन Archives – uksamachar.com
ऐसे करें यात्रा का पंजीकरण
पर्यटन विभाग के वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in व मोबाइल एप touristcareuttarakhand पर चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। किसी भी यात्रियों को पंजीकरण में किसी तरह की परेशानी न हो। इसके लिए टोल फ्री नंबर 0135-1364 जारी किया है। जो चौबीस घंटे संचालित है।
वहीं पूरे दिन की पंजीकरण संख्या सामने आने के बाद पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे का कहना है कि पहले दिन पंजीकरण का आंकड़ा 1.65 लाख से अधिक पहुंच गया है। पिछले साल की तरह इस बार भी चारधाम यात्रा में आने के लिए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह हैं। इस बार ऑनलाइन पंजीकरण में आधार नंबर को अनिवार्य किया गया है। पंजीकरण पोर्टल व मोबाइल एप सुचारू रूप से काम कर रहा है।
–