Uttarakhand: सरकारी माध्यमिक विद्यालयों की प्रवक्ता भर्ती में स्क्रीनिंग खत्म
-
अब विषयवार होगी परीक्षा
देवभूमि उत्तराखंड के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों के लिए होने वाली प्रवक्ताओं की सीधी भर्ती में स्क्रीनिंग परीक्षा को समाप्त कर दिया गया है। अब विषयवार परीक्षा के आधार पर भर्ती होगी। शासन ने उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) सेवा नियमावली में संशोधन करते हुए इसकी अधिसूचना जारी की है। वहीं, प्रवक्ता कला के लिए बीएड को अनिवार्य किया गया है। शासन ने प्रवक्ता संवर्ग सेवा नियमावली में संशोधन की अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि राज्य लोक सेवा आयोग विषयवार लिखित परीक्षा आयोजित कराएगा। जो लिखित परीक्षा में हर अभ्यर्थी के प्राप्त अंकों के आधार पर विषयवार सूची तैयार करेगा।
परीक्षा में यदि दो या इससे अधिक अभ्यर्थी बराबर अंक प्राप्त करें तो आयु में ज्येष्ठ अभ्यर्थी का नाम सूची में ऊपर रखा जाएगा। यदि दो या अधिक अभ्यर्थियों की आयु भी समान हो तो अंग्रेजी वर्णमाला के बढ़ते क्रम में उनके नाम रखे जाएंगे। सूची में नामों की संख्या खाली पदों से अधिक होगी। आयोग इस सूची को नियुक्ति प्राधिकारी को भेजेगा। वहीं, प्रवक्ता कला, सामान्य एवं महिला शाखा में चित्रकला, ड्राइंग डिजाइन, प्राविधिक कला, पेंटिंग में स्नातकोत्तर उपाधि व राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा शास्त्र में बीएड को अनिवार्य किया गया है।
स्क्रीनिंग परीक्षा : 613 पदों के लिए 27 अप्रैल को होने वाली रद्द होगी
शिक्षा विभाग में प्रवक्ताओं के 613 पदों को भरे जाने के लिए 27 अप्रैल 2025 को होने वाली स्क्रीनिंग की परीक्षा रद्द होगी। शिक्षा सचिव रविनाथ रामन ने अपर मुख्य सचिव कार्मिक को लिखे पत्र में कहा, प्रवक्ता सेवा नियमावली में बदलाव किया गया है। प्रस्तावित परीक्षा बदली हुई प्रक्रिया के अनुसार कराए जाने के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार को निर्देशित करें।
शिक्षक: विषय के जानकार मिलेंगे
प्रवक्ता भर्ती में स्क्रीनिंग परीक्षा का पिछले काफी समय से यह कहते हुए विरोध किया जा रहा था कि इससे विषय के जानकार शिक्षक नहीं मिल पा रहे हैं। इस व्यवस्था को समाप्त कर विषयवार लिखित परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाए।