Uttarakhand: देहरादून में 31 अपंजीकृत मदरसों पर जड़ा ताला, एक मस्जिद को किया गया सील

0

देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) की धामी सरकार (Dhami government) के आदेश पर देहरादून (Dehradun) के विकासनगर तहसील क्षेत्र (Vikasnagar Tehsil area) और सहसपुर में अपंजीकृत मदरसों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. प्रशासन की संयुक्त टीम ने बुधवार को 12 और मदरसों को सील कर दिया. इससे पहले भी 19 मदरसों (19 madrasas) पर ताला लगाया गया था, जिससे कुल मिलाकर अब तक 31 अवैध मदरसों को बंद किया जा चुका है।

रमज़ान के दौरान कार्रवाई से नाराजगी
प्रशासन की इस कार्रवाई से समुदाय विशेष में भारी नाराजगी देखी जा रही है, क्योंकि रमज़ान के दौरान मदरसों को सील करना कई लोगों को अनुचित लग रहा है. हालांकि, प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई पूरी तरह कानून के दायरे में और सरकारी आदेशों के अनुसार की जा रही है।

संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
विकासनगर एसडीएम विनोद कुमार के नेतृत्व में तहसील प्रशासन, पुलिस प्रशासन और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की संयुक्त टीम ने यह अभियान चलाया. एसडीएम ने बताया कि सरकारी आदेशों के तहत अवैध रूप से संचालित मदरसों को बंद करने की कार्रवाई की जा रही है.

कैसे हुई जांच और सीलिंग?
दरअसल, प्रशासन की टीम ने पहले मदरसों की जांच की, जिसमें पाया गया कि कई मदरसे बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे थे. इन मदरसों को नियमों के उल्लंघन और सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते सील कर दिया गया. जांच प्रक्रिया अभी भी जारी है और यदि आगे और अपंजीकृत मदरसे मिलते हैं तो उन पर भी कार्रवाई होगी।

विरोध के बावजूद कार्रवाई जारी
जब प्रशासनिक टीम मदरसों को सील करने पहुंची, तो मुस्लिम सेवा संगठन और कुछ अन्य स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया बावजूद इसके, प्रशासन ने कानून के मुताबिक कार्रवाई पूरी की. मदरसों के अलावा एक मस्जिद को भी प्रशासन ने सील कर दिया. हालांकि, अधिकारियों ने यह स्पष्ट नहीं किया कि मस्जिद पर किस कारण यह कार्रवाई की गई है.

आगे भी होगी सख्त कार्रवाई
विकासनगर एसडीएम विनोद कुमार ने कहा, अब तक 31 अपंजीकृत मदरसों को सील किया जा चुका है और जांच अभी भी जारी है. अगर और भी मदरसे नियमों के विरुद्ध पाए जाते हैं तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन का कहना है कि यह कदम शिक्षा व्यवस्था को सुधारने और अवैध रूप से संचालित संस्थानों पर नियंत्रण के लिए उठाया गया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *