Uttarakhand News: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एलटी भर्ती की दूसरी सूची जारी

0
  • साल 2024 में 18 अगस्त को एलटी भर्ती परीक्षा कराई गई थी।

  • पहली सूची जनवरी में जारी हुई थी।

  • दूसरी सूची अब यहां देख सकते हैं।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने मंगलवार को एलटी भर्ती की दूसरी सूची जारी कर दी। पूर्व में करीब 1300 की सूची जारी हुई थी, बाकी पदों के लिए यह सूची जारी हुई है। इस संबंध में आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि पिछले साल 18 अगस्त को एलटी भर्ती परीक्षा कराई गई थी। पहली सूची जनवरी में जारी हुई थी।

दरअसल बचे पदों के लिए मंगलवार को दूसरी सूची जारी की गई। इस सूची में एलटी हिंदी के 26, एलटी सामान्य के चार, एलटी अंग्रेजी के सात, एलटी ड्राइंग के छह, एलटी मैथ्स के चार, एलटी फिजिकल के छह और एलटी म्यूजिक के एक शिक्षक का चयन किया गया है। आयोग की वेबसाइट से सूची देखी जा सकती है।

प्रयोगशाला सहायक भर्ती : संशोधित पाठ्यक्रम जारी

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रयोगशाला सहायक (रसायन), मशरूम पर्यवेक्षक, प्रयोगशाला सहायक (वनस्पति विज्ञान), प्रयोगशाला सहायक उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग और पशुधन प्रसार अधिकारी भर्ती का संशोधित पाठ्यक्रम जारी कर दिया है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे वेबसाइट से नया पाठ्यक्रम देखकर ही अपनी तैयारी को पुख्ता करें।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *