उत्तराखंड भारतीय नागरिक सुरक्षा नियमावली को मंजूरी
-
जानिए क्या-क्या किया गया है शामिल
पूरे देश में लागू भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के बाद अब अधिकारिक रूप से उत्तराखंड भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता नियमावली को अधिसूचना के माध्यम से अधिसूचित कर दिया गया है। इसमें इलेक्ट्राॅनिक संचार और इलेक्ट्राॅनिक साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया को निर्धारित किया गया है।
इसके साथ ही जीरो एफआईआर और ई-एफआईआर की प्रक्रिया को भी नियमावली में बताया गया है। इसके अलावा फाॅरेंसिक जांच के सुदृढ़ीकरण आदि के लिए जिला और राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम गठित करने की प्रक्रियाओं को भी नियमावली में शामिल किया गया है।