ऑटोमोबाइल कंपनियों पर मंदी व मांग घटने का असर! फरवरी में सुस्त रही कारों की बिक्री

0

नई दिल्ली। मंदी (Recession) व मांग घटने (Falling Demand) से फरवरी में ऑटो कंपनियों (Auto companies) की बिक्री सुस्त रही। सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की बिक्री जहां मामूली बढ़ी, वहीं ह्यूंडई और टाटा मोटर्स (Hyundai and Tata Motors) सहित अन्य कंपनियों की बिक्री में खासी गिरावट देखी गई।

कंपनियों की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टोयोटा किर्लोस्कर की स्पोर्ट्स यूटिलिटी (एसयूवी) और मल्टी पर्पज वाहनों (एमपीवी) की बिक्री में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। मारुति सुजुकी की कुल घरेलू यात्री वाहन बिक्री फरवरी में 1,60,791 यूनिट रही। एक साल पहले इसी महीने में यह 1,60,271 यूनिट थी। मिनी सेगमेंट कारों की बिक्री पिछले साल के इसी महीने में 14,782 इकाई से घटकर 10,226 रह गई। बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस व स्विफ्ट सहित कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री मामूली बढ़कर 72,942 इकाई हो गई। मारुति के यूटिलिटी वाहनों जैसे ग्रैंड विटारा ब्रेजा, अर्टिगा, एक्सएल6, जिम्नी ने जनवरी में 61,234 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने 65,033 इकाइयों की बिक्री दर्ज की। ह्यूंडई की कुल 47,727 यूनिट बिकी जो फरवरी, 2024 की तुलना में 5 प्रतिशत कम है। टाटा के इलेक्ट्रिक वाहनों सहित उसकी घरेलू यात्री वाहन बिक्री एक साल पहले की तुलना में 9 फीसदी घटी है।

महिंद्रा की बिक्री 19% बढ़ी
महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की यूटिलिटी वाहनों की बिक्री फरवरी, 2024 के 42,401 इकाइयों की तुलना में 19 फीसदी बढ़कर इस साल फरवरी में 50,420 यूनिट हो गई। टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 28,414 इकाई हो गई। किआ इंडिया की बिक्री 23.8 प्रतिशत बढ़कर 25,026 इकाई रही।

दोपहिया में रही अच्छी तेजी
दोपहिया में रॉयल एनफील्ड की बिक्री 19 प्रतिशत बढ़कर 90,670 इकाई हो गई। निर्यात 23 प्रतिशत बढ़कर 9,871 इकाई हो गया। सुजुकी मोटरसाइकिल की बिक्री 97,435 से घटकर 90,206 इकाई रह गई।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *