गोविंदा के तलाक की खबरों पर कश्मीरा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे पता है….

0

मुंबई। गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरें काफी सुर्खियों में है। खबरें आ रही हैं कि गोविंदा और सुनीता का 37 साल का रिश्ता टूटने वाला है। वैसे तो गोविंदा ने इस खबर पर रिएक्शन दिया है, लेकिन इसमें कोई क्लिएरिटी नहीं है। वहीं अब गोविंदा के परिवार वालों के इन खबरों पर रिएक्शन आया है जिसमें कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह और आरती सिंह शामिल हैं।

क्या बोले कृष्णा और कश्मीरा
एचटी सिटी ने जब गोविंदा के भांजे कृष्णा से पूछा तो उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं हो सकता। उनका तलाक नहीं होने वाला।’ वहीं कश्मीरा शाह ने न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे उनकी लाइफ के बारे में कुछ नहीं पता। लेकिन पर्सनली मुझे पता है यह काफी बकवास अफवाह है।’
आरती ने कहा सब बकवास
आरती सिंह ने कहा, ‘मैं सच बताऊं तो मुंबई में नहीं हूं इसलिए मेरा किसी के साथ कोई टच नहीं है। लेकिन आपको मैं बताऊं ये फेक न्यूज है। यह सब सिर्फ अवाह हैं क्योंकि उनका बॉन्ड काफी स्ट्रॉन्ग है। उनके बीच स्ट्रॉन्ग और लविंग रिलेशनशिप है तो उनका तलाक कैसे हो सकता है? मुझे नहीं पता ये अफवाह कहां से आईं। लोगों को ऐसी गलत अफवाह नहीं फैलानी चाहिए। यहां तक की मेरे तलाक की खबरें भी आईं। इन झूठी अफवाहों से फालतू का स्ट्रेस आता है।’

गोविंदा क्या बोले
जब गोविंदा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘फिलहाल सिर्फ बिजनेस की बातें चल रही हैं। मैं अपनी फिल्मों को शुरू करने के प्रोसेस में हूं।’
वैसे सुनीता ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि वह और गोविंदा अलग रह रहे हैं। उन्होंने का था, गोविंदा 10 लोगों को साथ लेकर बैठ जाते हैं और हम इतना बात करके एनर्जी वेस्ट नहीं कर सकते।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *