Uniform Civil Code: यहां संपर्क कर, ले सकते हैं शंकाओं और सवालों से जुड़ी जानकारी

0
  • जारी हुआ नंबर

समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लेकर किसी के मन में कोई भी शंका या सवाल है तो वह सीधे फोन से इस बाबत सही जानकारी ले सकता है। इसके लिए अभियोजन की ओर से 9455286881 मोबाइल नंबर जारी किया गया है। इस पर व्हाट्सएप के माध्यम से कोई भी सवाल पूछा जा सकता है।

सवाल है तो पूछें शीर्षक से इस पर संपर्क किया जा सकता है। अभियोजन विभाग ने वन नेशन वन कोड पहल शुरू की है। इसके संबंध में विभाग के अधिकारियों ने डीआईटी विश्वविद्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया।

इसमें संयुक्त निदेशक विधि गिरीश चंद्र पंचोली समेत कई अधिकारियों ने यूसीसी के संबंध में जानकारी दी। संयुक्त निदेशक पंचोली ने यूसीसी की आवश्यकताओं के विषय पर जानकारी दी। उन्होंने वहां मौजूद छात्रों से आग्रह किया कि वह इस कानून को समझें और समाज में किसी के मन में कोई भ्रांति पैदा हो रही है हो तो उसे दूर करें।

एसपी विकासनगर रेणु लोहानी ने यूसीसी में महिलाओं के अधिकारों के संबंध में जानकारी दी। विशेष लोक अभियोजक पंकज कुमार राय ने भारत में नागरिक कानूनों के इतिहास और इनके विकास के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि संविधान सभा में समान नागरिक संहिता की आवश्यकता को बताया गया था, लेकिन उस वक्त की सामाजिक परिस्थितियों को देखते हुए इसे सरकारों ने छोड़ दिया।

विशेष अभियोजक ममता मनादुली ने भी संहिता के विभिन्न प्रावधानों से परिचित कराया। सहायक अभियोजन अधिकारी भानु प्रताप बिष्ट ने यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण व पंजीकरणकर्ताओं के कर्तव्यों की जानकारी दी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *