Delhi CM आतिशी और संजय सिंह को तगड़ा झटका, जारी हुआ नोटिस
-
मानहानी के लगे आरोप
Delhi Elections 2025: दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित की ओर से दायर आपराधिक मानहानि शिकायत के संबंध में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (CM Atishi) और आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को नोटिस जारी किया। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित (Sandeep Dixit) ने 13 जनवरी को आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया था, क्योंकि दोनों ने दावा किया था कि कांग्रेस उम्मीदवार को चुनाव प्रचार के लिए भाजपा से धन मिल रहा है।
ये आरोप शिकायत में लगाए
मानहानि की शिकायत में कहा गया है कि दोनों आप नेताओं ने “जानबूझकर संदीप दीक्षित की साख को नुकसान पहुंचाया।’ संदीप दीक्षित पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए आतिशी और संजय सिंह ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेता ने 26 दिसंबर, 2024 को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आप को हराने के लिए “करोड़ों रुपये” स्वीकार किए थे। कांग्रेस नेता ने टिप्पणियों को अपमानजनक और निराधार बताया। आपराधिक मानहानि नोटिस जारी करते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट ने आतिशी और सिंह दोनों को संदीप दीक्षित की शिकायत पर जवाब देने को कहा है।
#WATCH | Delhi | On defamation complaint filed by him against CM Atishi and AAP MP Sanjay Singh, Congress candidate from New Delhi, Sandeep Dikshit says, "…I have filed a case. They should now give the evidence. The Chief Minister has not been able to provide proof that we have… pic.twitter.com/KLMWeLZ6xI
— ANI (@ANI) January 16, 2025
अगली सुनवाई 27 जनवरी को होगी
अगली सुनवाई अब 27 जनवरी के लिए निर्धारित की गई है। कांग्रेस ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का पूरा कार्यक्रम
ज्ञात हो कि, दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को एक ही चरण में होंगे और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी है। नामांकन की जांच की तारीख 18 जनवरी है। नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी है। दिल्ली में लगातार 15 साल तक सत्ता में रही कांग्रेस को पिछले दो विधानसभा चुनावों में झटका लगा है और वह एक भी सीट जीतने में नाकाम रही है।
ज्ञात हो कि, दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में नई दिल्ली विधानसभा सीट सबसे ज्यादा चर्चाओं में है। इस सीट पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं इस सीट से कांग्रेस ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित और बीजेपी ने पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है। इस सीट पर एक पूर्व सीएम के सामने दो पूर्व सीएम के बेटे चुनाव लड़ रहे है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा पर लगातार केजरीवाल जूते, पैसे, चादर और चश्मे बांटने के आरोप लगाते आ रहे हैं। बुधवार को दिल्ली पुलिस ने प्रवेश वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
Delhi Election: रमेश बिधूड़ी ने दिया केजरीवाल को जवाब
Delhi Election 2025: चुनाव अधिकारी का बड़ा आरोप- मुझ पर दबाव डालना चाह रही AAP
इसके अलावा कालकाजी सीट भी चर्चा में बनी हुई है। कारण ये है कि कालकाजी सीट से एक तरफ जहां आप पार्टी से दिल्ली की वर्तमान सीएम आतिशी मैदान में हैं तो वहीं उनके सामने कांग्रेस की ओर से अलका लांबा मैदान में हैं जिन्होंने साल 2015 का चुनाव चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी के टिकट पर लड़ा था और जीत भी दर्ज की थी। मगर इस बार वो आप की प्रतिद्वंदी बनकर मैदान मे हैं। वे एक तेज तर्रार नेता के रूप में भी जानी जाती हैं। वहीं इस सीट के त्रिकोणिय होने का कारण यह है कि भाजपा की ओर से यहां से रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया गया है। बिधूड़ी पहले 2 बार सांसद भी रह चुके हैं।
–