फिल्म अभिनेता सैफ के हमलावर ने नौकरानी से मांगी थी एक करोड़ रुपये रंगदारी
मुंबई। फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात हमला करने से पहले फरार आरोपित ने सैफ की नौकरानी से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की थी। इस तरह की शिकायत सैफ की नौकरानी लीमा ने इस मामले की एफआईआर बांद्रा के हिल लाईन पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। मुंबई पुलिस की टीम ने फरार आरोपित की पहचान कर रही है और सरगर्मी से आरोपित की तलाश जारी है।
पुलिस उपायुक्त दीक्षित गेडाम ने बताया कि हमले से पहले आरोपित ने नौकरानी से एक करोड़ रुपये की मांग की थी। इसी को लेकर नौकरानी और आरोपित में जोर- जोर से बात हो रही थी। इसके बाद सैफ अली खान अपने बेडररूम से बाहर आए और आरोपित नौकरानी के साथ सैफ पर हमला कर फरार हो गया। उसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है। आरोपित पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं, मामले की गहन छानबीन की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि आरोपित फरार होने से पहले सैफ पर चाकू से छह बार हमला किया था। जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट आई और खून से लथपथ हो गए। इस घटना के बाद उनकी कार के देरी से आने के बाद उनके बेटे इब्राहिम और पत्नी करीना ने उन्हें ऑटो-रिक्शा में लीलावती अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
#WATCH | Mumbai | Actor Kareena Kapoor Khan leaves from Lilavati Hospital
Her husband & actor Saif Ali Khan is admitted here following an attack on him by an intruder in his Bandra home pic.twitter.com/SAO2f9lxGa
— ANI (@ANI) January 16, 2025
इस घटना की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस ने मामले की छानबीन मुंबई पुलिस के साथ क्राईम ब्रांच को भी सौपा है। इससे क्राईम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त दत्ता नलावड़े और इनकाउंटर स्पेशलिस्ट वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दया नायक मामले की छानबीन का नेतृत्व कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने सैफ के घर में रिनोवेशन का काम कर रहे आर्किटेक्ट, ठेकेदार और मजदूरों से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही पुलिस सैफ अली खान के नौकरों से भी पूछताछ जारी है।
मुंबई पुलिस बोली- जांच जारी है
गुरुवार को मुंबई पुलिस के डीसीपी (जोन 9) दीक्षित गेदाम ने बताया था कि, सैफ अली खान के घर में एक अज्ञात व्यक्ति घुसा, जिससे अभिनेता की हाथापाई हुई। घायल सैफ का इलाज जारी है। मामले की जांच चल रही है।
लाईव्ह |📍बारामती |पत्रकारांशी संवाद| 🗓️16-01-2025 https://t.co/B2JKri92Lu
— Supriya Sule (@supriya_sule) January 16, 2025
वहीं, अभिनेता सैफ अली खान की टीम ने मुंबई में उनके घर पर हुए हमले को लेकर बयान जारी किया है। अधिकारिक बयान में कहा गया है कि सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई। वह इस समय अस्पताल में भर्ती है और उनकी सर्जरी चल रही हैं। यह पुलिस का मामला है।
–