गोयल ने स्टार्टअप इंडिया के 9वें स्थापना दिवस पर प्रभाव फैक्टबुक, भारत स्टार्टअप चैलेंज लॉन्च किया

0

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को नई दिल्‍ली में स्टार्टअप इंडिया के 9वें स्थापना दिवस पर प्रभाव फैक्टबुक, भारत स्टार्टअप चैलेंज लॉन्च किया। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि स्टार्टअप इंडिया मिशन की सफलता का श्रेय भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) द्वारा संचालित और भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित स्टार्टअप के लिए फंड ऑफ फंड्स (एफएफएस) जैसे वित्तपोषण साधनों को दिया जाना चाहिए।

पीयूष गोयल ने नई दिल्ली में स्टार्टअप इंडिया के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना विशेष रूप से टियर-II और टियर-III शहरों में स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए निजी पूंजी जुटाने के लिए एक परिवर्तनकारी उपकरण की तरह काम करती है, जिससे स्टार्टअप को अपने परिचालन को बढ़ाने और देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देने में सशक्त बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और अधिक निजी फंडिंग के साथ स्टार्टअप आंदोलन को गति मिलेगी।

वाणिज्य मंत्री ने स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में उद्यमियों के लिए भारत स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज की शुरुआत करते हुए कहा कि भारत स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज स्टार्टअप और इनोवेटर्स को 20 बड़ी कंपनियों के साथ मिलकर अक्षय ऊर्जा, एग्रीटेक, हेल्थकेयर, रोबोटिक्स, क्लीनटेक, ब्लॉकचेन, सेमीकंडक्टर, सोशल कॉमर्स आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में चुनौतियों का समाधान करने का अवसर देगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *