ऑस्कर में चुनी गई भारतीय फिल्मों पर Kangana Ranaut का बड़ा बयान, बोलीं ‘वे देश विरोधी फिल्में…
नई दिल्ली । बॉलीवुड की लोकप्रिय एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत अक्सर अपनी बयानबाजी को लेकर चर्चा में बनी रहती है, हाल ही में एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है, और वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) के प्रमोशन में कापी व्यस्त हैं। फिल्म ‘इमरजेंसी’ को हिट कराने के लिए जगह-जगह का प्रमोशन कर रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने एक बड़ा दिया है, उन्होने ऑस्कर में चुनी जाने वाली भारतीय फिल्मों पर तंज कंसा है, एक्ट्रेस ने कहा कि, ऑस्कर के लिए भारत विरोधी फिल्मों को चुना जाता है जो देश की छवि को गलत तरीके से पेश करते है।
एक मीडिया चैनल से बातचीत में कंगना रनौत ने कहा कि, जो फिल्में देश विरोधी होती है उन्हें को ऑस्कर के लिए चुना जाता है। कंगना रनौत ने आगे कहा कि, ऐसी फिल्में भारत को ‘शिटहोल’ जैसा बनाती हैं, यानी कि ऐसी फिल्में भारत को गंदगी की तरह दिखाती है, उन्हें ऑस्कर में चुना जाता है।
कंगना ने ऑस्कर पर क्या बयान दिया
कंगना रनौत कहा, ‘मुख्य तौर पर भारत को आगे बढ़ाने का एजेंडा कापी अलग होता है, लेकिन ऑस्कर के लिए जो फिल्में चुनी जाती है, वो भारत विरोधी है वो भारत की छवि को गलत तरीके से पेश किया जाता है। अभी भी जो फिल्म की तारीफ कर रहे है, मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित थी। उन्होने कहा कि, मैं एक डायरेक्टर को यह कहते हुए सुना कि, धार्मिक असहिष्णुता (intolerance) के कारण उन्हें उस तरह से प्यार करने की फ्रीडम नहीं है, जिस तरह से वो करना चाहते हैं। कंगना ने आगे कहा कि, ऑस्कर के लिए ऐसी फिल्म दी जाती है कि, जो की देश को गंदगी की तरह दिखांए। इसमें स्लमडॉग मिलियनेयर जैसी फिल्में हैं। ऐसे फिल्में हमेशा ही देश को खराब दिखाती हैं।
‘इमरजेंसी’ को लेकर क्या बोली कंगना
फिलहार कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) के प्रमोशन में व्यस्त है, उन्होने अपनी फिल्म को लेकर कहा कि, वो (Emergency) ऐसी मूवी नहीं है। उसमें दिखाया गया है कि, वर्तमान में भारत की स्थिति कैसी है भारत इस वक्त कहां खड़ा है। मुझे इंडियन और बाहर के अवॉर्ड्स की कोई चिंता नहीं है। हमने एक अच्छी मूवी बनाई है, जो बाहर की फिल्मों से भी बेहतर है। मुझे पता है कि, भू-राजनीति कैसे काम करती है। हम राष्ट्रवादी लोगों के रूप में, इन पुरस्कार समारोहों से बहुत उम्मीद नहीं रखते हैं।