BPSC 70th Mains Exam: इसी महीने आएगा बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स का रिजल्ट
-
मेन्स एग्जाम को लेकर आया बड़ा अपडेट
BPSC 70th Mains Exam Update: बिहार में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में कथित गड़बड़ी को लेकर घमासान जारी है। बिहार की राजधानी पटना सहित पूरे राज्य में हजारों छात्र BPSC परीक्षा कैंसिल कर दोबारा एग्जाम कराने की मांग कर रहे हैं। प्रारंभिक परीक्षा रिजल्ट की तारीख और मुख्य परीक्षा का अपडेट सामने आया है। जानकारी के अनुसार, BPSC इसी महीने जनवरी के लास्ट में वीक में 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 70th PT Exam Result) का परिणाम जारी कर सकता है। बीपीएससी कंट्रोलर राजेश कुमार सिंह ने शनिवार को कहा कि पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर उम्मीदवारों की ओर से किए गए विरोध प्रदर्शन की शुरुआत गैर-गंभीर उम्मीदवारों ने की थी।
आधी से ज़्यादा सीटें बिक चुकी हैं- प्रशांत किशोर
जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) का पटना में शीतलहर के बीच आज 4 दिसंबर को आमरण अनशन का तीसरे दिन जारी रहा। प्रशांत किशोर BPSC परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी छात्रों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करने के लिए ये विरोध कर रहे हैं। जन सुराज पार्टी के प्रमुख ने आरोप लगाया, ‘BPSC की आधी से अधिक सीटें बेची गई हैं। सीट केवल उन लोगों को दी जाती है जिन्होंने भ्रष्ट लोगों को पैसे दिए हैं।” इसके अलावा प्रशांत किशोर ने कहा कि पुलिस उपाधीक्षक (DSP) का पद 1.5 करोड़ रुपये में बेचा जा रहा है और लोग खुलेआम ऐसा कर रहे हैं।
राजनीतिकरण किया जा रहा है- तेजस्वी यादव
BPSC के विरोध पर RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा, “इसका पूरी तरह से राजनीतिकरण किया जा रहा है। हमें लगता है कि बिहार की जनता को इन लोगों को पहचानना होगा जो BJP की ‘बी’ टीम हैं और इस स्वतंत्र आंदोलन को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं। यह बेहद निंदनीय है।” प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन को लेकर हुए विवाद पर तेजस्वी यादव ने कहा, “आंदोलन को खत्म करने की कोशिश की गई। वैनिटी वैन में एक्टर बैठते हैं और प्रोड्यूसर और डायरेक्टर उन्हें बैठाते हैं, हम जानते हैं कि प्रोड्यूसर कौन है और डायरेक्टर कौन है और एक्टर को क्यों बैठाया गया, सबको पता है।”
BPSC 70th Result Date: जल्द आ सकता है रिजल्ट
#WATCH | Patna, Bihar: On BPSC protest, RJD leader Tejashwi Yadav says, "It is being completely politicised. We feel that the people of Bihar will have to recognise these people who are the BJP's 'B' team and are trying to crush this independent movement. This is highly… pic.twitter.com/tZrENADz45
— ANI (@ANI) January 4, 2025
BPSC कंट्रोलर राजेश कुमार सिंह ने आज यानी शनिवार को मीडिया से कहा कि री-एग्जाम की मांग को लेकर उम्मीदवारों की ओर से किए गए विरोध प्रदर्शन की शुरुआत गैर-गंभीर उम्मीदवारों ने की ही थी। राजेश कुमार सिंह ने कहा, “बीपीएससी का विरोध गैर-गंभीर उम्मीदवारों की ओर से शुरू किया गया था। चूंकि परीक्षा रद्द कर दी गई थी, इसलिए हमें वैसे भी उनकी फिर से परीक्षा लेनी थी और हम इसे तुरंत करवाने की कोशिश कर रहे थे। परीक्षा करा दी गई है। हम 25-30 जनवरी के बीच बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी करने की कोशिश कर रहे हैं।’ बता दें कि BPSC आयोग ने अभी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसे लेकर कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि ताजा जानकारी के लिए BPSC वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
मेन्स एग्जाम को लेकर आया बड़ा अपडेट
BPSC कंट्रोलर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 25-30 जनवरी के बीच BPSC प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी कर अप्रैल तक मुख्य परीक्षा आयोजित करने की कोशिश कर रहे हैं। गंभीर उम्मीदवार मेन्स एग्जाम की तैयारी शुरू कर सकते हैं। बता दें कि BPSC की ओर से आयोजित प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा (CCE) 13 दिसंबर को 36 जिलों के 912 सेंटरों पर हुई थी। प्रदर्शनकारी छात्र कथित पेपर लीक के कारण परीक्षा (CCE) 2024 को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। परीक्षा में 3.25 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पटना में 65 केंद्र बनाए गए थे। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि पटना के बापू एग्जाम सेंटर पर छात्रों को पेपर देरी से मिला था और पेपर की सील पहले से खुली हुई थी।