Tehri: सीएम धामी ने पांच दिवसीय वीर शिरोमणि माधव सिंह भंडारी कृषि विकास मेले का शुभारंभ किया
-
मुख्यमंत्री मलेथा पहुंचे
देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज टिहरी में कीर्तिनगर ब्लॉक के मलेथा गांव पहुंचे। यहां उन्होंने पांच दिवसीय वीर शिरोमणि माधव सिंह भंडारी राजकीय औद्योगिक कृषि विकास मेले का उद्घाटन किया। सीएम ने सबसे पहले मलेथा में माधो सिंह भंडारी की समाधि स्थल पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सीएम धामी ने मलेथा चौक का नाम वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी के नाम पर रखने, वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी मेला स्थल का विस्तारीकरण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्काखाल के भवन का निर्माण, सूर्या देवी मंदिर पलेठी बनगढ़ का सौंदर्यीकरण, रैतासी सड़क का निर्माण और लालूड़ीखाल-फरस्वाणगांव मोटर मार्ग और भैंसकोट मोटर मार्ग का डामरीकरण करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने वीर शिरोमणि माधो सिंह भण्डारी के अद्वितीय साहस, बलिदान और शहादत को नमन करते हुए कहा कि यह कोई साधारण मेला नहीं बल्कि विशेष महोत्सव है, जो अपनी सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखने का काम कर रहा है और भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। सीएम ने कहा कि सच्ची वीरता सत्ता में नहीं बल्कि सेवा और समर्पण में निहित होती है, जिसका उदाहरण वीर माधो सिंह भण्डारी के कार्यों में देखने को मिलता है। क्षेत्र की खुशहाली के लिए उनके द्वारा कठिन और विपरीत परिस्थितियों में निर्मित सिंचाई नहर आज भी लोगों को लाभान्वित कर रही है।