Kainchi Dham: भवाली में भयंकर जाम, रेंगते दिखे वाहन

0
  • Uttarakhand: नए साल पर उमड़ी भक्तों की भीड़

kainchi dham, uttarakhand: नए साल के पहले दिन कैंची में अप्रत्याशित रूप से लंबा जाम लग गया। प्रशासन को जितनी उम्मीद थी उससे कई गुना ज्यादा लोगों के यहां पहुंचने के चलते न केवल कैंची क्षेत्र में बल्कि भवाली के आसपास भीमताल रोड निगलात, सेनेटोरियम में लंबा जाम लग गया। नए साल के मौके पर कैंची धाम में भक्तों की भीड़ देखने को मिली। बाबा का आशीर्वाद लेने पर्यटक पहुंच रहे है। बताया जा रहा है कि आमतौर पर 15 जून के आसपास इतनी ज्यादा भीड़ देखी जाती है।

NEW YEAR 2025: बर्फबारी के बीच पर्यटकों के लिए यादगार बने पल…

नए साल का नैनीताल समेत तमाम पर्यटक स्थलों में जश्न मनाया जा रहा है। सैलानी भी बुधवार को नीब करौरी बाबा के दर्शन के लिए कैंची की तरफ चल पड़े। इससे पूरे भवाली शहर में चारों ओर से जाम लग गया।

वहीं, इतने लोगों के पहुंचने का तो पुलिस को भी अंदाजा नहीं था, ऐसे में पुलिस प्रशासन की ओर से इतनी तैयारी नहीं की गई थी, इसके चलते ट्रैफिक हर जगह अस्तव्यस्त हो गया और हर तरफ जाम की स्थिति बन गई। इससे स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटकों को भी परेशानी झेलनी पड़ी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *