ट्रंप ने पनामा नहर, कनाडा व ग्रीनलेंड पर संकल्प दोहराया

0

वाशिंगटन। अमेरिकी नवनिवाचित राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने क्रिसमस की शुभकामनाओं में राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक लाभ का हवाला देते हुए पनामा नहर, कनाडा और ग्रीनलैंड के अधिग्रहण के अपने आह्वान को दोहराया। ट्रंप ने कहा, कनाडा के गवर्नर जस्टिन त्रूदों को मेरी क्रिसमस। अगर कनाडा हमारा 51वां राज्य बन जाता है, तो उनके करों में 60% से अधिक की कटौती होगी। ट्रंप ने कहा कट्टरपंथी वामपंथी पागलों को भी शुभकामनाएं।

अमेरिकी चुनाव 2024 पर भविष्यवाणी Aug-2024: ट्रंप जीतेंगे ही यदि सामना महिला से हुआ, लेकिन…

इधर, ट्रंप ने पुर्तरगाल ओर माल्टा में नए राजदूतों की घोषणा की

आगामी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने एर्ताल और माल्टा में नए राजदूतों के साथ-साथ लैटिन अमेरिका के लिए एक विशेष दूत भी नामित किया है। ट्रंप ने एक पोस्ट में कहा यह घोषणा करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है कि जॉन एरिगो पुर्तशाल में अगले अमेरिकी राजदूत होंगे जबकि सोमर्स फार्कस माल्टा में अमेरिकी राजदूत रहेंगी। जॉन ऑटोमीटिव उद्योग में एक बेहद सफल उद्यमी और एक चौंपियन गोल्फर हैं. जबकि सोमर्स एक मॉडल, कृत्तचित्र निर्माता व व्यवसायी महिला हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *