Delhi में सियासी बवाल, पूर्व सीएम Kejriwal के घर के बाहर प्रदर्शन जारी
- महिला सम्मान योजना को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन
Delhi News: राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। बीजेपी इस मामले पर लगातार आम आदमी पार्टी (AAP) को घेरने में लगी है। दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा फिरोजशाह रोड स्थित अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है। दिल्ली बीजेपी महिला प्रदेश अध्यक्ष ऋचा मिश्रा पांडे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा योगिता सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने हाथों में पोस्टर बनाने लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी है।
CM Atishi जल्द होंगी गिरफ्तार, Arvind Kejriwal का दावा
केजरीवाल पर लीगल एक्शन लेंगे
दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रिचा मिश्रा पांडे ने कहा कि फर्जी तरीके से पूरी दिल्ली में वोट कलेक्ट करने के लिए अरविंद केजरीवाल द्वारा एक फर्जी योजना चलाई गई है जिसमें कहा गया है कि 2100 रुपया महिलाओं को देंगे। यह वही अरविंद केजरीवाल है जिन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब में एक हजार रुपये देने का वादा किया था लेकिन आज तक मिला नहीं इसलिए आज हम लोग अरविंद केजरीवाल से यह सवाल पूछने आ रहे हैं उन्होंने झूठ बोला है फर्जी तरीके से महिलाओं का वोट लेने की कोशिश कर रहे हैं हम लोग लीगल एक्शन भी इस पर लेंगे।
‘संजीवनी-महिला सम्मान योजना’: AAP को लगा झटका, मिली महिला-स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी