Indian Market: पांच सत्रों की गिरावट थमी, सेंसेक्स 499 अंक चढ़ा
- निचले स्तर पर शेयरों की खरीदारी व वैश्विक तेजी का असर, 1.02 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की पूंजी
घरेलू शेबर बाजार में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट सोमवार को थम गईं। सेंसेक्स करीब 500 अंक चढ़ गया। निचले स्तर पर शेयरों को खरीदारी और बैश्विक स्तर पर तेजी के अलावा, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेज लिवाली से भी बाजार को समर्थन मिला। सेंसेक्स 498.58 अंक चढ़कर 78,540.17 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में एक समय यह 876.53 अंक तक चढ़ गया था।
निफ्टी भी 165.95 अंक की बढ़त के साथ 23,753.45 पर बंद हुआ। बाजार में तेजी से बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों की संयुक्त पूंजी 1.02 लाख करोड़ बढ़कर 442.01 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई। सेंसेक्स की 30 में 21 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए। आईटीसी सर्वाधिक 2.07 फीसदी लाभ में रहा। जोमैटो समेत नौ शेयर 2.82 फीसदी तक गिरावट में रहे।
विदेशों संस्थागत निवेशकों ने घरेलू बाजार में 168.71 करोड़ रुपये को शुद्ध बिकवाली को, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,227.68 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख बिनोद नायर ने कहा, हालिया बिकवाली के बाद बाजार ने उम्मीद दिखाई है। अपेक्षा से कम अमेरिकी व्यक्तिगत खपत खर्च के आंकड़ों ने ब्याज दर से जुड़े क्षेत्रों में निवेशकों की धारणा मजबूत किया।
सोना 570 रुपये महंगा चांदी 1,850 रुपये उछली
दिल्ली सराफा बाजार में सोमवार को सोना 570 रुपये महंगा होकर 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बंद हुआ। इसके साथ हो सोने में पिछले तीन सत्रों से जारी गिरावट थम गई। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच आभूषण विक्रेताओं और निवेशकों की खरीदारी से सोने में तेजी आई। चांदी भी 1,850 रुपये महंगी होकर 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बंद हुईं। कॉमेक्स सोना 2,638.40 डॉलर प्रति औंस रहा।