चेन्नई में जन्मे श्रीराम कृष्णन को ट्रंप ने बनाया एआई पर वरिष्ठ नीति सलाहकार
- माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक, स्नैपचैट में काम कर चुके हैं कृष्णन
नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतवंशी श्रीराम कृष्णन को कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एआई) पर वरिष्ठ नीति सलाहकार नामित किया है। ट्रंप ने इस संबंध में घोषणा करते हुए कहा, श्रीराम कृष्णन एआई पर “व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पॉलिसी’ में वरिष्ठ नीति सलाहकार के रूप में काम करेंगे।
श्रीराम कृष्णन का जन्म 1984 में चेन्नई के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। उन्होंने कांचीपुरम के एक निजी संस्थान से इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक किया था। इसके बाद बह अमेरिका चले गए और वहां माइक्रोसॉफ्ट से अपने करियर की शुरुआत की। 2016 में वह फेसबुक से जुड़े, फिर स्नैपचैट में भी कुछ समय काम किया। ट्रंप ने पेषाल के पेपाल के पूर्व सीओओ डेविड को ‘व्हाइट हाउस एआई एंड क्रिप्टो जार’ नामित किया है। ट्रंप ने कहा, डेविड के साथ श्रीराम एआई क्षेत्र में अमेरिका का वर्चस्व सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। साथ ही बह विज्ञान-प्रौद्योगिकी पर राष्ट्रपति की सलाहकार परिषद के साथ काम करते हुए एआई नीति को आकार देने व समन्वय करने में मदद करेंगे।