INDI-Allience और गहराई दरार: लालू बोले कांग्रेस के आपत्ति का कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला

0
  • लालू भी बोले, ममता को मिले विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व
  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गठबंधन का नेतृत्व देने का समर्थन किया
  • विपक्षी गठबंधन में नेतृत्व के सवाल पर अलग थलक पड़ रही कांग्रेस


विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक के नेतृत्व के सवाल पर सहयोगी दल कांग्रेस से लगातार किनारा करते दिख रहे हैं। अब राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को न सिर्फ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गठबंधन का नेतृत्व देने का समर्थन किया, बल्कि यह तक कह दिया कि इसमें कांग्रेस की आपत्ति से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

कुल मिलाकर इंडिया ब्लॉक के नेतृत्व के सवाल पर कांग्रेस गठबंधन में लगातार अलग-थलग पड़ती जा रही है। राजद, प्रमुख लाल प्रसाद यादव ने मंगलवार को न सिर्फ पश्चिम बंगाल को मुख्यमंत्री ममता बनजी को गठबंधन का नेतृत्व देने का समर्थन किया, बल्कि यह तक कह दिया कि इस मामले में कांग्रेस की आपत्ति से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। लालू यादव ने यह टिप्पणी ऐसे समय पर की है जब हाल ही में ममता बनर्जी ने भाजपा विरोधी गठबंधन को कमान संभालने की मंशा जाहिर की थी।

ज्ञात हो कि, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकर और शरद पवार, पहले ही ममता को समर्थन दे चुके हैं। ममता की इच्छा पर सबसे पहले शरद पवार ने ही समर्थन दिया था। वहीं वाम दल मौजूदा नेतृत्व पर सवाल उठा रहे हैं। लेकिन डीएमके और आप ने अभी तक इस पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। लालू यादव इस सवाल पर कि ममता को नेतृत्व देने के लिए कांग्रेस तैयार न हो तो लालू ने कहा, ममता को विपक्षी मोर्चे की नेता के तौर पर स्वीकार करने में कांग्रेस को कोई आपत्ति होती भी है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। उधर, नेतृत्व पर विवाद के बीच तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने कांग्रेस को अहंकार त्यागकर सच्चाई स्वीकार करने की नसीहत दी।

कांग्रेस से न हो पाएगा, ममता में ही भाजपा से लड़ने का माद्दा

शिवसेना (यूजीटी) बोली बदलाव पर हो विचार

लालू यादव के बयान के बाद शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत ने कहा कि कोई राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल नहीं उठा रहा। हालांकि, अगर घटक दल बदलाव की बात कर रहे हैं। वरिष्ठ लोग इस संबंध में राय दे रहे हैं, कोई गठबंधन को ताकत देना चाहता है तो इस पर विचार तो होना ही चाहिए। कांग्रेस को भी इस चर्चा में हिस्सा लेना चाहिए।

‘सभी ने राहुल गांधी को नकारा’, INDI-A गठबंधन पर RLD नेता मलूक नागर ने साधा निशाना

बिहार में गठबंधन पर छाया संकट

लालू के बयान को बिहार में राजद-कांग्रेस गठबंधन के बीच गहराती दरार के तौर

पर भी देखा जा रहा है। दरअसल, लालू की प्रतिक्रिया एआईसीसी सचिव और बिहार में कांग्रेस के सह प्रभारी शाहनवाज आज़म के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी अब महागठबंधन में छोटे भाई की भूमिका निभाने को तैयार नहीं है। उन्होंने एक दिन पहले ही कहा था कि विस चुनावों में प्रत्येक पार्टी को मिलनें वाली सीटों की संख्या विभिन्‍न कारकों पर तय की जानी चाहिए, जिसमें लोकसभा चुनावों में संबंधित स्ट्राइक रेट भी शामिल हैं। इस बीच, बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने लालू के बयान पर कहा, ममता क्षेत्रीय नेता हैं और उनकी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर उतनी प्रभावी नहीं है कि वह गठबंधन का नेतृत्व कर सकें।

इंडि एलाइंस (INDI-A) में बढ़ा संकट, अब राजद ने भी कांग्रेस के नेतृत्व पर उठाए सवाल

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *