कांग्रेस के पास बहुत पैसा, कहीं छूट जाए तो नहीं लेते हिसाब : भाजपा
- राज्यसभा में अभिषेक मनु सिंघवी की सीट पर मिली नोटों की गड्ढी पर सियासत गरमाई
भाजपा सांसद और पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी में शुक्रवार को अभिषेक मनु सिंघवी की बेंच से नोटों की गड्डी बरामद होने पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं के पास बहुत पैसा है। भाजपा ने इस मामले को लेकर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि वह जवाबदेही से बच रही है।
त्रिवेदी ने एक बातचीत में कहा, कांग्रेस नेताओं के पास इतना पैसा है कि यदि कही छूट जाए (संसद में बेंच पर) वे उसका हिसाब लेने की जहमत भी नहीं उठाते। उन्होंने आरोप लगाया कि पैसे का दावा न करने पर उसके स्त्रोत पर संदेह पैदा होता है और इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा, चूंकि कोई नेता पैसा लेने नहीं आया, इसलिए इस पैसे के स्रोत पर संदेह होता है।
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद सिंघवी की सीट से मिली 500-500 के नोटों की गड्डी
त्रिवेदी ने कांग्रेस पर जवाबदेही से बचने का आरोप लगाते हुए कहा, कांग्रेस, जो हर बात पर सवाल उठाती है,आज संसद से बरामद नकदी का हिसाब देने से इन्कार कर रहीं है। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी मामले को चिंताजनक बताते हुए कहा कि बेंच से नोटों का बंडल बरामद हुआ है। यह जांच का विषय है। उपराष्ट्रपति ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। मुझे आश्चर्य हैं कि कांग्रेस नेताओं के पास से नोटों के बंडल कहां-कहां से बरामद हो रहे हैं। भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, संसद से नोटों का बंडल बरामद होना बेहद चौंकाने वाला है।
भाजपा की रणनीति मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाना : कांग्रेस
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने शुक्रवार को राज्यसभा में अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित सीट से नकदी बरामद होने को संसद में महत्वपूर्ण मुद्दों से भाजपा की ध्यान भटकाने की रणनीति बताया। कांग्रेस नेता ने एक बातचीत में कहा कि हमने किसानों का मुद्दा उठाया है और खुद राज्यसभा सभापति ने भी इस मुद्दे का उठाया है। कई अन्य मुद्दे भी हैं, जैसे ‘मोदाणी’ (मोदी-अदाणी) घोटाला जिस पर हम बहस चाहते हैं। इसलिए इन सब से ध्यान हटाने के लिए उन्होंने नया मुद्दा तैयार कर लिया।